समाज सेवा के लिये सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व को मिलेगा यू पी आइकॉन अवॉर्ड
लखनऊ । पुलिस की ड्यूटी निभाने के साथ साथ समाज सेवा का जज़्बा लिये सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार मिश्रा अपूर्व कच्ची बस्तियों और गाँव में रहने वाले कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा की राह में आगे बढ़ाकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिये पिछले कयी वर्षों से निरंतर प्रयास कर रहे हैं ।
राजधानी स्थित पी ए सी मुख्यालय में तैनात अनूप मिश्रा को पुलिस सेवा से जुड़े कर्तव्यों को बाखूबी निभाने और अभावग्रस्त बच्चों के लिये बेहतर सरोकार करने के लिये एक पहल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा यू पी आइकॉन अवार्ड 2019 से सम्मानित करने के लिये चयनित किया गया है उन्हें ये सम्मान जुलाई महीने के आखिरी सप्ताह में राजधानी के एक भव्य होटल में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में प्रदान किया जायेगा ।
अनूप मिश्रा अपूर्व के प्रयास सरोजिनी नगर क्षेत्र के सरैया , दादुपुर , पहाड़पुर , अलीनगर खुर्द आदि गाँवों में के सरकारी स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिये कुर्सी , मेज , डेस्क , ब्लैक बोर्ड , खेल सामग्री की व्यवस्था की गयी है । बच्चों के शैक्षिक , मानसिक और शारीरिक विकास के लिये कयी प्रतियोगिता आयोजित की जाती हैं । अनूप मिश्रा कई संस्थाओं के सहयोग से ग्रामीण परिवेश में रहने वाली महिलाओं और लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सिलाई , बुनाई , कुकिंग आदि के निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करवाते हैं ।
सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा डयूटी के बाद सामाजिक सरोकार की नयी इबारत लिखने के लिये जाने जाते हैं अभावग्रस्त और जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाने के साथ ही उनका स्कूल में दाखिला करवाते हैं ।अनूप ने अपने अभियान का नाम द स्ट्रीट क्लासेस दिया है , इस क्लास में आने वाले बच्चों को स्कूल बैग , कॉपी , पेंसिल आदि दिया जाता है । समय मिलने पर अनूप सरकारी स्कूल और गाँव में जाकर बच्चों के लिये विभन्न शिक्षाप्रद और खेल से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन करते हैं ।
अनूप पर्यवावरण के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं , वृक्षसंरक्षण और जलसंरक्षण के प्रति वे लोगों को जागरूक करते हैं । अनूप अपने सामाजिक सरोकार के जरिये पुलिस और समाज के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर रहे हैं और खाकी की शान को बढ़ा रहे हैं ।
You must be logged in to post a comment.