गोंडा ! जिले के परसपुर क्षेत्र में ग्राम पंचायत चरहुआ के रहने वाले और गोंडा जिले का मान पूरे देश मे फैलाने वाले आईएएस संतोष मिश्रा जी जो कि तमिलनाडु में, आयुक्त , ई गवर्नेंस के पद पर तैनात हैं, को हाल में ही इंग्लैंड के “स्वानसी विश्वविद्यालय” से आर्टिफिशियल ििइंटे लिजेंस में लेक्चर देने हेतु न्योता आया।
उनकी इस उपलब्धि से उत्साहित उनके भाई , ग्राम प्रधान एवं अन्य ग्रामवासियों व मित्रजनों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
You must be logged in to post a comment.