सांस्कृतिक हलचल संग होगा प्रतिभाओं का समागम
गोण्डा। आगामी 29 जुलाई को प्रस्तावित युवा महोत्सव की तैयारी बैठक स्थानीय दीनदयाल शोध संस्थान में सम्पन्न हुई, बैठक में आगामी कार्यक्रम के तैयारी पर चर्चा करते हुये कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौपीं गईं।
बैठक में उत्तराखंड से आये स्वयं सुरक्षा अभियान के रजनीश पाण्डेय, विवेक सक्सेना, ईश्वर चंद ने कार्यक्रम में हर सम्भव सहयोग की बात कही। युवा महोत्सव समिति के संयोजक जितेन्द्र पाण्डेय हलचल ने बताया कि इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रचार समिति, सम्पर्क समिति, संरक्षक समिति के प्रमुख नाम तय हुये। महोत्सव मंे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिभा सम्मान एवं अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आयोजित होगा। प्रतिभा सम्मान समारोह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित किया जायेगा वहीं कवि सम्मेलन में देश के विशिष्ट हस्ताक्षर कवियों को आमंत्रित किया गया है।
इस दौरान बैठक में डा0 वाटिका कमल, शिवम मिश्रा, हरीश सजल, प्रवीन सरोज, अमन श्रीवास्वत, अतुल तिवारी एडवोकेट, मनीश सिंह, राजन पाण्डेय, अरूण मिश्रा, अविनाश शुक्ला, वरूण यादव, प्रवीन मिश्रा, रंजीत तिवारी, अवधेश तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उपर्युक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अरूण मिश्रा ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।
You must be logged in to post a comment.