लखनऊ ! समाजसेविका को गालीगलौज, धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी अबतक कोई कार्यवाही न होने से क्षुब्ध समाजसेविका ने धरना देने का निर्णय लिया है !
सोशल मीडिया पर किये गए किसी टिप्पणी को लेकर उग्र हुए करणी सेना के पूर्वांचल अध्यक्ष जय सिंह व उनके सहयोगी ने समाजसेवी संगीता सिंह को जान से मारने सहित भद्दी भद्दी गालियां दी जिसके विरोध में कई गई शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी तो दर्ज कर ली लेकिन अपनी आदत से मजबूर पुलिस कार्यवाही के बजाय हाथ पर हाथ धर बैठ गई, पुलिस के इस निकम्मेपन पर क्षुब्ध समाजसेविका ने धरना देकर पुलिस को उसका कर्तव्य याद दिलाने का निर्णय लिया है !
हज़रत गंज चौराहे पर स्थित गांधी प्रतिमा पर मंगलवार को धरना देने का निर्णय लेते हुए समाजसेविका ने बताया कि पुलिस के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में प्रकरण होने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज होने के 5 दिन बाद भी पुलिस का कोई कार्यवाही न करना ये साबित कर रहा है कि वह सत्ता पक्ष के दबाव में कार्य कर रही है जिससे असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो रहे है, धरने के बाद भी यदि पुलिस ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी नही की तो पुलिस प्रशासन के विरुद्ध भी मोर्चा खोला जाएगा !