व्यापारी व बैंक के बीच बेहतर सम्बन्ध स्थापित करने हेतु इलाहाबाद बैंक द्वारा एक अनूठी पहल
ग्राहक व बैंक कर्मी बेहिचक समस्याओं को रखें-ए0जी0एम0
गोण्डा। विगत दो माह पूर्व जनपद के अग्रणी बैंक इलाहाबाद में सहायक महाप्रबन्धक के पद का कार्यभार ग्रहण करने वाले विजय कुमार ने व्यापारी व बैंक के बीच बेहतर रिश्ते कायम हो इसके लिए जिला पंचायत सभागार में सेमीनार कर एक अनूठी पहल की है जिसका शुभारम्भ दीप प्रज्जलवन कर किया गया। व्यापार मण्डल के मसूद अहमद शमसी ने इलाहाबाद बैंक के कार्यों की सराहना करते हुए ए0जी0एम0 से गुजारिश की इस मंच को वृहद रूप दिया जाय ताकि दूर-दराज के भी व्यापारी शामिल होकर बैंक की योजनाओं का लाभ लें सकें तथा अपनी समस्याओं को भी बता सकें।
प्रतिस्पर्धा के दौर में अन्य बैंकों की तरह व्यापारी सहित आम लोगों के लिए इलाहाबाद बैंक ने तमाम आकर्षक योजना की शुरूआत की है जिसके बारे में विस्तार से क्रमशः बैंक अधिकारियों ने अपने उद्बोधन में बताया। दर्जनों व्यापारियों ने छोटे नोट, सिक्कों के जमा में दिक्कत व अधिक संख्या के नोट जमा करने पर कटौती, स्टाक स्टेटमेन्ट की फीडिंग में लापरवाही की समस्यायें रखी जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए ए0जी0एम0 विजय कुमार ने त्वरित निपटारा का आश्वासन दिया। बैंक व्यापारी को बेहतर सेवा दे सकें जिसके लिए एक नई शाखा आर0एम0पी0सी0 की स्थापना की गयी है जिसमें बड़े ऋणकर्ता के आवेदन को बारीकियों से जांच कर आगे बढ़ाया जायेगा ताकि व्यापारी को चक्कर न लगाना पड़े। संचालन एल0डी0एम0 दशरथी बेहरा ने किया।
मौके पर मुख्य प्रबन्धक अरूण श्रीवास्तव व रवि रंजन, श्रवण कुमार आर0एम0पी0सी0, तनु शर्मा, मोनिका यादव, रोली पाण्डेय सहित तमाम बैंक अधिकारी उपस्थित रहे। व्यापारियों में महावीर प्रसाद अग्रवाल, राम प्रकाश गुप्त, बृजेश कुमार सिंह, पवन जायसवाल, किशोर सोमानी, दुर्गेश गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। व्यापारियों को जलपान कराकर भविष्य में ऐसे आयोजन होते रहेंगे कहकर धन्यवाद देकर कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
You must be logged in to post a comment.