उत्तर प्रदेश गोंडा राजनीति

मेहनतकश की सफलता को ईश्वर भी होता है विवश -: केशव मौर्य

 उपमुख्यमंत्री ने मेधावियों को किया सम्मानित

सच्चे संकल्प के साथ लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करने वाले की मदद के लिए भगवान भी बाध्य होते हैं- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
गोण्डा ! शनिवार को नवाबगंज विश्नोहरपुर का आंगन प्रतिभाओं के सम्मान के लिए सजा। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शिक्षा व रेसलिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को एक मंच पर सम्मानित किया। इससे पहले उन्होने सांसद कैसरगंज बृृजभूषण सिंह द्वारा निर्मित कराए गए क्रीड़ा स्थल का उद््घाटन किया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती वर्ष एवं आजाद हिन्द सरकार की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया गया।
    प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारम्भ डिप्टी सीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर व नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए मेहनत करने वाले की मदद के लिए ईश्वर को भी बाध्य होना पड़ता है। माता-पिता के चरणों को स्पर्श कर लक्ष्य के लिए एकाग्र परिश्रम करने वाले के लिए लक्ष्य भी छोटा पड़ जाता है। प्रतिभाओं का उत्साह वर्धन करते हुए उन्होने कहा कि ‘‘चन्दन है इस देश की माटी, तपोभूमि हर ग्राम है’’। उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के प्रयासों से देश में प्रतिभाओं का पलायन नहीं होने दिया जाएगा और सरकार किसी भी क्षेत्र में प्रतिभा रखने वालों को सम्मान देने के साथ ही उन्हे रोजगार भी देने का काम कर रही है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा हर गरीब को शौचालय दिया गया। आज माताएं बहनें सड़कों के किनारे शौंच जाने के लिए मजबूर नही हैं। गोण्डा में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होने सांसद कैसरगंज द्वारा गोण्डा में बाईपास निर्माण तथा अन्य कार्यों के अनुरोध पर तत्काल डीपीआर बनाकर शासन को भेजने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। उन्होने कहा कि प्रस्ताव मिलते ही शासन स्तर पर मांगों पर कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।
    वहीं प्रतिभा सम्मान समारोह में कुश्ती के क्षेत्र में नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं, डिप्टी एसपी के पद पर चयनित होने वाले बेलसर लौव्वाबीरपुर निवासी अभिषेक तिवारी, एमबीबीएस में चयनित होने वाले सत्येन्द्र भूषण तिवारी व अभिषेक सिंह तथा हाईस्कूल व इन्टरमीडिएट यूपी बोर्ड में प्रथम स्थान पाने वाले चालीस छात्र-छात्राओं एवं सीबीएसई बोर्ड में भी प्रथम स्थान पाने वाले चालीस छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया तथा उन्हें एक-एक पौधे देकर पौधरोपण करने का संदेश भी दिया।
        इसे पहले सरकार के कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। प्रतिभाओं को सम्मान देने से उनका मनोबल ऊंचा होता है। उन्होंने बच्चों का आहवान किया कि वे सब मन लगाकर परिश्रम करें, सरकार हर कदम पर उनके साथ है। सम्मान समारोह के आयोजक सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह ने उपस्थित छात्र -छात्रों का आहवान करते हुए कहा कि वे सब स्वयं को पहचानें, खुद से बात करें और अपना लक्ष्य स्वयं निर्धारित कर उसे पाने के लिए पूरी लगन के साथ मेहनत करें तो निश्चित ही सफलता उनके कदम चूमेगी।
      इस दौरान पूर्व सांसद सत्येदव सिंह, विधायक तरबगंज प्रेम नरायण पाण्डेय, मेहनौन विनय द्विवेदी, सदर प्रतीक भूषण सिंह, बलरामपुर पल्टूराम, पयागपुर सुभाष त्रिपाठी सहित मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल महेन्द्र कुमार, डीआईजी देवीपाटन डा0 राकेश सिंह, डीएम गोण्डा डा0 नितिन बसंल, सीडीओ आशीष कुमार, जिलाध्यक्ष पीयूष मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष अकबाल बहादुर तिवारी, पूर्व विधायक अवधेश सिंह उर्फ मंजू सिंह तथा शेष नरायन मिश्र, विन्देश्वरी सिंह लाल साहब, करन भूषण सिंह, सुमित भूषण सिंह, आशीष मिश्र, सोनी सिंह व अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: