उत्तर प्रदेश कैरियर/जॉब शिक्षा

23 वर्ष की आयु में जज बने पारस यादव, लगा बधाइयों का तांता

Written by Vaarta Desk

मथुरा ! शुक्रवार को ब्रज यातायात एवं पर्यावरण  जनजागरूकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ता विनोद दीक्षित के नेतृत्व में मथुरा में एसीजेएम द्वितीय जोगेंद्र पाल यादव जेष्ठ के पुत्र के बेटे पारस यादव मात्र 23 वर्ष की आयु में पीसीएसजे परीक्षा में सफलता के बाद जज बनने पर उनके घर ऑफिसर कॉलोनी सिविल लाइंस मथुरा पर पहुंचकर राधा कृष्ण की तस्वीर भेंट करते हुए बुके देकर व दुपट्टा पहनाकर जोशीला स्वागत करते हुए उनको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की  l

इस अवसर पर ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के प्रदेश मीडिया प्रभारी हेमंत अग्रवाल ने मिठाई खिलाते हुए उनको और उनके परिवार को बधाई दी गई l इस अवसर पर मोहन श्याम शर्मा रवि चौधरी श्रीमती प्रवेश यादव ,सचिन यादव शैलेंद्र वर्मा ,श्रीमती दीप्ति यादव, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे l.

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: