अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

कहीं पुलिस ने ही तो नहीं किया नाबालिग को आत्महत्या के लिए विवश

गोण्डा ! नाबालिक लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में दुपट्टे से लटकती हुई लाश उसी के घर में मिलने से जहां सनसनी फैल गई तो वही मृत नाबालिक के हाथ व कपड़ों पर जो बातें लिखी थी उसने मामले को और संगीन व पेंचीदा बना दिया। लड़की के हाथ और कपड़े पर लिखी बातों ने उसकी आत्महत्या के लिए खुद उसके भाई को ही जिम्मेदार ठहरा दिया …. हाथ पर लिखा था कि हमारे मौत के जिम्मेदार कल्लू हैं जबकि कपड़े पर लिखा था कि हमारे मौत के जिम्मेदार हमारे भाई कल्लू हैं। मृतका के पिता ने जो आरोप लगाए उसने मामले को दूसरी तरफ मोड़ दिया मृतका के पिता ने बताया कि बाबू मुल्ला नाम का एक युवक है जो मेरी बेटी से अक्सर छेड़खानी करता रहता था और ब्लैकमेल बीबी करता रहता था। जिसकी शिकायत मैंने पुलिस चौकी और थाना कोतवाली में कर रखी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई और आज मेरी बेटी ने आत्महत्या कर लिया। पीड़ित परिजन ने जो पुलिस चौकी में 23 जुलाई को तहरीर दिया था उसमें उन्होंने बताया है कि मोहित और उसका मित्र बाबू मुल्ला मेरी बेटी के साथ अश्लील हरकत करने के बाद उसका वीडियो बना लिया और उसके बाद उसे ब्लैकमेल और धमकी दिया करता था जिससे मेरी बेटी परेशान रहती थी।
        मामले में अगर त्वरित कार्रवाई हो गई होती तो शायद आज नाबालिक जिंदा होती वही अब पुलिस हर पहलुओं की जांचकर कार्यवाही करने की बात कर रही है। मामले में नया मोड़ तब आ गया जब मृतक नाबालिक ने अपने शरीर पर और कपड़ों पर अपनी मौत का जिम्मेदार अपने भाई को बताया अब पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है जहां एक तरफ परिजन दो लोगों के खिलाफ कोतवाली नगर में लिखित शिकायत दी थी कि 2 लोग मेरी बेटी से अश्लील हरकत कर ब्लैकमेल कर रहे हैं और आए दिन धमकी दे रहे हैं लेकिन कोई कार्यवाही अब तक नहीं हुई और जो पीड़िता ने अपने कपड़े व हाथ पर जो लिखा है उससे पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांचकर कार्यवाही में जुटी हुई है। इस पूरे मामले पर एसपी महेंद्र कुमार का कहना है कि कोतवाली नगर क्षेत्र में एक नाबालिग की मौत की सूचना आई है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाही में जुटी है …. पीड़ित की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्जकर हर पहलुओं की जांच की जा रही है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: