अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

जमीनी विवाद ने लिया खुनी रूप, चार हुए गंभीर घायल, पीड़ितों ने किया सड़क जाम

गोण्डा ! यूपी के गोण्डा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ जिसमें दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी डंडे चले व पथराव हुआ दरसल गांव के रास्ते को लेकर ग्रामीणों में रोष था। रास्ते पर कब्जे को लेकर ग्रामीणों और कब्जेदारों में मारपीट हुई …. मारपीट के दौरान चार घायल हो गए जिनमें दो की हालत गंभीर है। सूचना पाकर दो थानों की पुलिस बल मौके पर पहुँचकर गांव के बिगड़े हालात को काबू में किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया …. मौके पर भारी सुरक्षा बल तैनात है पूरा मामला गोण्डा के देहात कोतवाली क्षेत्र का है।
        जिले के कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के बनघुसरा गांव मे रास्ते के विवाद को लेकर सुबह दो पक्ष आमने सामने आ गए …. दोनों पक्षों मे जमकर लाठी डंडे चले व पथराव हुआ जिसमे चार लोग घायल हो गए। मामला उस समय बिगड़ा जब बीती रात को एक पक्ष ने विवादित रास्ते की जमीन पर टिन शेड रखकर कब्जा करने की कोशिश की …. सुबह रास्ते की जमीन पर टिन शेड रखा देखकर गांव के लोग भड़क गए और रास्ते की जमीन पर टिनशेड रखा देखकर ग्रामीण जुट गए और दोनो पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी …. इसी कहासुनी मे मामला बिगड़ गया और दोनो पक्षों मे पथराव शुरू हो गया। इस पथराव में चार लोग घायल हो गए वहीं रास्ते की जमीन पर कब्जा किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने गोंडा बेलसर मार्ग पर जाम लगा दिया और रास्ते की जमीन से टिनशेड को हटाने की मांग करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर कर मामला शांत कराया …. तनाव को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। खूनी संघर्ष के इस पूरे मामले पर जिले के सीओ सिटी महावीर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस बल मौके पर तैनात कर दी गई है और प्राप्त तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज करा कर कार्यवाही की जाएगी साथ ही घायलों का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: