कटरा बाजार (गोण्डा) ! समाज मे महिलाओं के उत्थान के लिए, उनके विकास के लिए व उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से सरकार द्वारा दी जाने वाली सारी सुविधाएं व व्यवस्था उस समय धरी की धरी रह जाती हैं जब पुरुष प्रधान मानसिकता के लोगो द्वारा महिलाओं को निशाना बनाना व उनके साथ अमानवीय व्यवहार करने में कोई गुरेज नही होती।
ताजा मामला गोण्डा के कटरा बाजार थानाक्षेत्र के पहाडापुर गांव का है जहां एक मामूली से खड़ंजे के विवाद में एक गर्भवती महिला के साथ गांव के ही दर्जन भर से अधिक लोगों ने दुर्व्यहार का आचरण अपनाया …. साथ ही गर्भवती महिला के साथ लोगों द्वारा मारपीट भी किया गया। महिला के साथ हुई मारपीट के बाद महिला को निकट के सीएचसी लाया गया जिसे बाद में तबियत बिगड़ने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने खानापूर्ति के नाम पर कुछ लोगों के खिलाफ मुकादमा तो दर्जकर लिया है लेकिन कार्यवाही के नाम पर कानून के हाँथ अभी भी खाली हैं।
थाना कटरा बाजार के पहाड़पुर गांव में गर्भवती महिला के साथ खड़ंजे के विवाद में हुई मारपीट की घटना ने कानून व्यवस्था व महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के मामले को उजागर किया है। तस्वीरों में दर्द से कराह रही पीड़ित महिला को लेकर एक महिला अस्पताल के अंदर बाहर कर रही है जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
वहीं इस पूरे मामले पर जिले के एएसपी महेंद्र कुमार ने पूरे मामले का संज्ञान में होना बताते हुए कहा कि दो पक्षों में आपस में मारपीट हुई थी जिसमें महिलाएं भी थी …. सूचना के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।