कलर्स पर प्रसारित धारावाहिक में गलत छवि दर्शाने का लगाया आरोप
लेखक और निर्माता पर प्राथमिकी दर्ज करने की उठाई मांग
गोण्डा ! टी वी चैनल कलर्स पर प्रसारित धारावाहिक राम सिया के लवकुश में महर्षि वाल्मीकि की छवि को गलत तरीके से दिखाए जाने का आरोप लगाते हुए वाल्मीकि समाज के लोगो ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रसारण मंत्री से धारावाहिक पर प्रतिबंध लगाने के साथ उसके लेखक और निर्माता पर प्राथमिकी भी दर्ज करने की मांग की है !

मंगलवार को जनपद के वाल्मीकि समाज के सैकड़ो जागरूक युवाओं ने आदि धर्म समाज ‘आधस भारत’ के बैनर तले जिलाधिकारी नितिन बंसल के माध्यम से सूचना एवं प्रसारण मंत्री को भेजे शिकायती एवं मांग पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा है कि कलर्स चैनल पर प्रसारित धारावाहिक राम सिया के लवकुश धारावाहिक में हमारे आराध्य महर्षि वाल्मीकि की छवि का चित्रण बहुत ही घटिया ढंग से किया गया है, हमारे आराध्य के इस अपमान जनक चित्रण से समाज मे आक्रोश उत्पन्न हो रहा है अतः धारावाहिक पर तत्काल प्रतिबंध लगाते हुए इसके लेखक और निर्माता पर उचित धाराओं में प्राथमिकी भी दर्ज की जाए !
शिकायत में यह भी मांग की गई है कि इस बात के भी प्रबंध किये जायें की भविष्य में इस तरह की हरकत कोई भी न कर पाए !
शिकायत पत्र पर राजू वाल्मीकि, सिकंदर वाल्मीकि, वेद वाल्मीकि, धर्मेंद्र, सुमित, मनीष, अजय, गीतेश, राजकुमार, विजय सहित अन्य दर्जनों युवाओं ने अपनी सहमति दर्ज की है !

You must be logged in to post a comment.