आस्टे्लिया। आस्ट्ेलिया और इंग्लैण्ड के बीच चलने वाले ऐशेज सीरीज के टेस्ट मैचों को देखने का जूनून एक बच्चे पर ऐसा चढा की उसने लगातार चार साल तक कूडा ढोने का कार्य कर 1500 डालर एकत्र कर लिये।
आस्ट्ेलिया के 12 वर्षीय बच्चे मैक्स वैट पर ऐशेज सीरीज के अर्न्तगत आयेजित होने वाले क्रिकेट टेस्ट सीरीज के मैच को देखने का जूनून इसकदर सवार हुआ कि उसने इसके लिए अपने चार वर्ष कूडों को ढोने में लगा दिया जिससे उसने 1500 डालर इकटठा किये और मैच देखने इंग्लेड पहुच गया। ऐशेज सीरीज का चौथा मैच देख रहे मैक्स ने बताया कि मै आस्टे्लिया के दिग्गज क्रिकेटर स्टीव वां, जस्टिन लैंगर, नाथन लियान के साथ बैठा इतना ही नहीं जस्टिन ने मुझे प्लान बुक भी दिखाई, स्टीव वा ंके साथ बातेंं करना बहुंत ही अच्छा लगा, मैक्स ने बताया कि उसके पसंदीदा क्रिकेटर स्टीव स्मिथ अेर पैट कमिन्स है।
आस्टे्लिया ने वर्ष 2015 में जब अपनी जमीन पर क्रिकेट विश्व कप जीता था उस समय मैक्स मांत्र आठ वर्ष का था उसी समय उसने इस बात का प्रण कर लिया था कि वह आस्ट्ेलिया और इंग्लैड का हाई वोल्टेज ऐशेज सीरीज का मैच जरूर देखेगा, मैक्स ने जब अपनी इस इच्छा को अपने पिता डैमियन के सामने रखा तो उन्होनें मैक्स के सामने शर्त रखी कि .वह यदि 1500 आस्टैलियाई डालर लगभग 73000 रूप्ये एकत्र कर लेता है तो वे इंग्लैंड जा सकते है। जिसके लिए मैक्स ने अपने पडोसियों के डस्टबिन को ले जाने की योजना बनाई और चार साल में 1500 डालर इकटठा कर लिया जिससे मैक्स का एशेज सीरीज के मैच देखने का सपना पूरा हो पाया।