उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

ट्रेन में महिला को उठी पीड़ा, आर पी एफ ने सहयात्रियों के सहयोग से कराया प्रसव

गोण्डा ! सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल ने यात्रियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी की सजगता का एक और प्रमाण उस समय दिया जब ट्रेन में एक महिला यात्री को प्रसव पीड़ा होने पर सहयात्रियों और महिला पुलिसकर्मी के सहयोग से बच्चे का सकुशल जन्म कराया !

प्रभारी आरपीएफ प्रवीण कुमार ने बताया कि  सोमवार को कांस्टेबल तारकेश्वर राम का० सुधीर श्रीवास्तव का० सुहिन्द्र नाथ ट्रेन न० 19039 को स्कोर्ट के दौरान S -12 बर्थ संख्या 20 पर एक महिला जिसका नाम प्रियंका गौड़ PNR NO 8123439704 W/O सरबजीत गौड़ निवासी H NO 321खोरठा थाना खजनी तहसील सहजनवां जिला गोरखपुर उम्र 28 साल जो मुम्बई से गोरखपुर की यात्रा कर रही थी को डिलीवरी पैन होने की सूचना मिली जिसे तत्काल रे सु बल द्वारा अटेंड किया गया और रे सु बल के सहयोग से सहयात्री महिलाओं द्वारा सामान्य प्रसव कराया गया जिसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक DSCR/LJN को दी गई,

श्री कुमार ने बताया कि महिला के पति तथा परिवार को गोण्डा स्टेशन पर उतरवाकर रेलवे डॉक्टर द्वारा चेक करने के बाद एम्बुलेंस 108 द्वारा रेलवे हॉस्पिटल गोण्डा अग्रिम इलाज वा देखरेख के लिए भेज गया !

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: