बालपुर बाजार (गोण्डा) ! गोण्डा लखनऊ सड़क मार्ग पर शनिवार की रात को अन्डे से लदी पीकप गाड़ी ने गायों और साड़ों पर चढ़ा दिया जिससे चारों मवेशियों ने पलक झपकते दम तोड़ दिया; भीषण टक्कर की वजह से गाड़ी भी अनियन्त्रित होकर सड़क पर पलट गई और अण्डे सड़क पर बिखर गए, पुलिस ने मवेशियों को सड़क से हटवाकर आवागमन शुरू करवाया।
बताते चले कि जनपद के थाना क्षेत्र कोतवाली करनैलगंज के अन्तर्गत पुलिस चौकी बालपुर बाजार के सामने हाइवे सड़क पर छुट्टा जानवरों का रात में बसेरा लग जाता है। शनिवार की रात में , अंडे से लदी यू.पी.43 टी 49 53 न. की पीकप गाड़ी ने मवेशियों पर अपनी गाड़ी को चढ़ा दिया , जिससे चार मवेशी दुर्घटना स्थल पर ही मर गये शेष भागकर दूर खड़े हो गये ” दुर्घटना घटित करने के बाद उक्त अंडे से लदी पीकप गाड़ी भी पुलिस चौकी के सामने ही अनियन्त्रित होकर पलट गई ।
पुलिस ने तत्काल मरी हुई गायोंऔर साँड़ों को सड़क से हटवाकर बाधित आवागमन शुरू करवाया ।
You must be logged in to post a comment.