वजीरपुर उपखंड क्षेत्र के मीना बड़ौदा गांव में उगोनी वाले हनुमान जी के मंदिर के पास चौक में रविवार को दोपहर 12:00 बजे अर्पण सेवा संस्थान के सानिध्य में जल जागरूकता कार्यक्रम एवं जल मेले का आयोजन किया गया !
इस दौरान कार्यक्रम के जिला संयोजक मनोज यादव ने बताया कि आज के हालात को देखते पानी की विकट समस्या आने वाले दिनों में हो सकती है इसलिए हमें जल को संरक्षित करने एवं बूंद बूंद को बचाने का प्रयास करना चाहिए इसी तरह अपने मकानों की छत से जो पानी इकट्ठा होता है उसे घर में एक गड्ढा बनाकर उसमें इकट्ठा करना चाहिए इस मौके पर सतीश मीणा मुनेश मीना राम नाथ जोगी बत्ती लाल मीणा सुब्बदी मीणा रमेश चंद्र मीणा हसमुद्दीन खान श्री फुल मीणा गोविंद सहाय मीणा हंसराज बैरवा रिंकू मीणा हरिप्रसाद मीणा आदि मौजूद थे।