उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल

विश्वकर्मा वंशजों से एकजुट होने का किया आव्हान

Written by Vaarta Desk

मथुरा मैं मनाया गया विश्वकर्मा महोत्सव

मथुरा ! अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ 3545 के तत्वाधान में कृष्णा नगर स्थित अग्रवाल धर्मशाला में विश्वकर्मा जयंती महोत्सव का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया ।इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य वेद पाठी ब्राह्मणों द्वारा हवन पूजा का भी आयोजन हुआ ।इस अवसर पर सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा जी के चित्र पर मुख्य अतिथि संजय पांचाल,नवीन सोंनी व सुजीत वर्मा ने माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय पांचाल ने बताया कि विश्वकर्मा जी के 5 पुत्र हुए ऋषि मनु विश्वकर्मा इनके वंशज लोहकार के रूप में जाने जाते हैं, सनातन ऋषि मय इनके वंशज कास्टकार के रूप में,अहभून ऋषि त्वष्टा इनके वंशज ताम्रकार के रूप में ,प्रयत्न ऋषि शिल्पी इनके वंशज शिल्पकार के अधिष्ठाता हैं और इनके वंशज संगतराश भी कहलाते हैं,इन्हें मूर्तिकार भी कहते हैं। देवज्ञ ऋषि के वंशज स्वर्णकार के रूप में जाने जाते हैं ।इस अवसर सभी विष्वकर्मा वंशजों से एकजुट होने का भी आव्हान किया ।

कार्यक्रम के अंत में अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के मथुरा जनपद के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नवीन सोनी का सभी कार्यकर्ताओं ने साफा बांधकर स्मृति चिन्ह भेंट कर व तलवार भेंट कर व चांदी का मुकुट पहना कर स्वागत किया ।

इस अवसर पर शिल्पकारी व्यवसाय से जुड़े लोगो का संम्मान भी किया गया।

इस अवसर पर पवन सोनी, राधाबल्लभ, जितेंद्र सोनी, रिंकू सोनी ,सौरभ वर्मा, नकुल शास्त्री, सौदान सिंह ,संजीव कुमार ,डबली यादव ,बाबूलाल, ललित वर्मा, ज्ञानी राम, दाऊजी, राकेश, प्रदीप वर्मा, श्याम वर्मा, बंटी वर्मा, सोनू वर्मा, दिलीप बर्मा, सचिन वर्मा, शिव कुमार सोनी, विनीत वर्मा ,भगवती वर्मा, घनश्याम वर्मा, अमित वर्मा ,के के वर्मा एवं रजत वर्मा ,श्याम वर्मा,रवि सोंनी, नितिन सोंनी,दीपक सोंनी,राधेश्याम सोंनी,अंकित वर्मा,जिंतेंद्र सोंनी,सत्यप्रकाश वर्मा ,बबलू जयपुरिया ,राकेश वर्मा,अनीश वर्मा, पिंटू वर्मा,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक नवीन सोंनी व सुजीत वर्मा ने किया।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: