अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

घटना के 5 दिन बाद भी खाली है वासुदेव हत्याकांड में पुलिस के हाथ

Written by Reena Tripathi

                    (संतोष कोहली)

5 दिन बाद भी हत्या का नहीं हो सका खुलासा

बालपुर (गोंडा) ‘कोतवाली देहात क्षेत्र के सालपुर धौताल में 72 वर्षीय बुजुर्ग वासुदेव सिंह की हत्या के ‘5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक खाली हाथ ही है,  पुुुलिस की नाकामी इस बात का सबूत है कि वह अभी तक अपने हाथपैर अंधेरे में ही मार रही है।

घटना पर क्षेत्रवासियों की बात पर यकीन करेंतोइलाकेमे वासुदेव की किसी से कोई तू-तू मैं-मैं भी तक नहीं हुई। लेकिन किसी ने ताबड़तोड़ चाकू से वार करके बीती शुक्रवार की रात हत्या कर दी।जिससे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही हैं। कि कहीं चोरों ने तो नहीं की हत्या? क्योंकि आए दिन क्षेत्र में चोरी की घटनाएं आम हो गई है ?

‘हत्या दिवस के 15 दिन पहले ही हत्या स्थल के ही सामने सब्जी की दुकान में चोरी हो गई थी। जिससे क्षेत्र के लोगों को चोरों पर संदेह होता है।और लोग सहमे हुए हैं। लेकिन 5 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है।“परिवार के लोगों का रो-रोकर हाल बेहाल है।

जिले भर के आला अफसर मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल की लेकिन कुछ भी सुराग लगाने में फेल रहे। पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने के लिए सत्य निर्देश दिए हैं ।कोतवाली देहात के कोतवाल राजनाथ सिंह का दावा है।कि मामले का जल्द ही खुलासा करके दोषियों को जेल भेजा जाएगा ?

About the author

Reena Tripathi

(Reporter)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: