उत्तर प्रदेश गोंडा धर्म संस्कृति

भक्ति के सैलाब में डूबा दिखा बालपुर बाजार, विसर्जन में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब

Written by Reena Tripathi

बालपुर बाजार (गोण्डा) :- बालपुर कस्बे में तीन दशक से ऊपर ही शारदीय नवरात्रि में मूर्त्रियों की स्थापना कर पूजा किया जाता है।

मगंलवार को दशहरे के दिन बड़े धूम धाम से हर्षोल्लास के साथ नगर भ्रमण करने के बाद टेड़ी नदी में मूर्तियों का विसर्जन किया गया।

कस्बे में विशाल रूप से माँ वैष्णों देवी जी का गुफा कस्बे के युवाओं ने खुद बनाया था जिसको देखने के लिए दूर दराज के गावों और कस्वों से भक्तगण परिवार सहित पहुँचकर दर्शन लाभ कर अपनी – अपनी श्रद्धा भावना अर्पित किया।

तो वहीं बड़े विशाल रूप में राष्ट्रीय ध्वज की झाँकी को दर्जनों ठेलिया पर एक साथ जोड़ कर सजाकर नगर भ्रमण में मूर्तियों के आगे – आगे निकाला जिसका नजारा ही कुछ और अद्भुत व भव्यता को प्रदान करते हुए दिख रहा था । दर्जनों ट्रालियों पर देवियों एंव देवताओं की मूर्तियों को सजाकर कतार से निकले मूर्तियों के बीच में ” शंकर जी की विशाल प्रतिमा नृत्य करते हुए चल रही थी ” तो वहीं फोकस वाली लाइट अपनीं अलग ही छंटा विखेर रही थी।


इस नजारे को देखने के लिए भारी भीड़ एकत्रित हो गई जो विशर्जन के बाद ही खिसकी ।
पुलिस प्रशासन भी अपने स्तर से चाक चौबन्द था जहाँ राहगीरों को किसी प्रकार से असुविधा नहीं हुई ट्राफिक जाम नहीं हुआ।
उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समित के सदस्य पुलिस चौकी इन्चार्ज जयहरि मिश्र के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर अपने क्षेत्रिय संयोजक किशन जयसवाल और संतोष कुमार कोहली के साथ वायरलेस सेट से लैस होकर डटे रहे ।

विशर्जन कार्यक्रम रात करीब बारह बजे के आस पास शान्ति पूर्वक ढंग से सम्पन्न हो गया।

About the author

Reena Tripathi

(Reporter)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: