अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

तो अपनी ही बहू को कर दिया वेश्यालय के हवाले, दर दर भटक रही मां न्याय के लिए

दहेज की मांग से प्रताणित मां ने लगायी पुलिस उपमहानिरीक्षक से गुहार

मोतीगंज गोण्डा। अपनी पुत्री को ससुराल पक्ष से दहेज के लिए बराबर उत्पीडित किये जाने वे कुछ दिनों पूर्व पुत्री को गायब कर उसे वेश्यावृति के दलदल में धकेल दिये जाने का सनसनी खेज आरोप एक मां ने लगाते हुए न्याय के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक से गुहार लगायी है।

जी हां मामला जनपद के थाना मोतीगंज से जुडा है। जहां के ग्राम दुल्लापुर के मौजा कानूनगो गौरवा निवासी 55 वर्षीय श्रीमती राजकुमारी ने पुलिस उपमहानिरीक्षक को दिये प्रार्थना पत्र में में थाना मोतीगंज के ही ग्राम विरतिया मौजा भमैचा निवासी प्रेमकुमार पुत्र रामदयाल, नानबाबू पुत्र रामदयाल, रामदयायल पुत्र रामपाल, श्रीमती उदेहीदेवी पत्नी रामदयाल, रक्षाराम पुत्र भीखी पर सनसनी खेज आरोप लगाते हुए बताया है कि उसने अपनी पुत्री सुचित्रा देवी का विवाह प्रेम कुमार के साथ अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज देकर किया था परन्तु शादी के बाद से सभी विपक्षीगण उसकी पुत्री को दहेज के लिए प्रताणित किया करते थे जिस मामले का मुकदमा भी विचाराधीन है। मुकदमे के बाद विपक्षियों द्वारा अनुनय विनय करने के बाद सुलह समझौते के आधार पर लगभग तीन माह पूर्व सुचित्रा को उसके ससुराल भेज दिया गया।

विगत 2 अक्टूबर को सुचित्रा ने मोबाइल से बताया कि घर में मारपीट हो रही है और उसका अब जिन्दा बच पाना मुश्किल है जिस पर घबडाकर डायल 100 को सूचित किया गया जिसने सुचित्रा के ससुराल जाकर सुचित्रा से बात करायी इसके उपरांत जब वह विगत 5 अक्टूबर को सुचित्रा के घर गयी तो वहा सुचित्रा और उसके पति प्रेमकुमार को छोडकर अन्य सभी लोग मौजूद मिले।
सुचित्रा की मां राजकुमारी ने बताया है कि वहां उसे इस बात की आशंका हुयी कि उसकी बेटी को विपक्षियो ंने मार कर कही गायब कर दिया है या उसे कही बेचकर बाजरू औरत बना दिया गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक को दिये गये प्राथर्ना पत्र में राजकुमारी ने गुहार लगायी है कि उसके दामाद सहित अन्य सभी पर प्राथमिकी दर्ज कर उनके विरूद्व उचित दण्डात्मक कार्यवाही की जाये।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: