गोण्डा। जिले के छपिया थाना क्षेत्र के उजागर गाँव मेंं बहुत दिनो से चले आ रहे जमीनी विवाद ने उस समय तूल पकड़ लिया जब एक पक्ष विवादित भूमि पर पुआल रखने लगा ।देखते ही देखते मामला इतना बढा कि दोनो पक्ष एक दूसरे के खून के प्यासे हो गये और धार दार हथियारो से हमला बोल दिया जिसमेंं छह महिलाओं समेत चौदह लोग घायल हो गये।
सूचना पर मौके पर पहुंंची डायल 112 ने घायलो को छपिया सीएचसी पहुचाया जहांं पर डाक्टरो द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ मनकापुर एस के रवि ने मौके पर पहुंंच घटना की जानकारी ली है व पुलिस को जरूरी दिशा निर्देश दिये।
बताते चले कि छपिया थाना क्षेत्र के उजागरपुर गाँव मेंं प्रहलाद पुत्र मूसे व विजय उर्फ गुड्डू पुत्र रामसजीवन के बीच आबादी की जमीन का लंबे समय से विवाद चल रहा था। जिसको लेकर दोनो पक्षों में कई बार कहासुनी हो चुकी है बावजूद इसके न तो राजस्व विभाग ने इस पर ध्यान दिया न ही स्थानीय प्रशासन ने जिसको लेकर रविवार को दोनो पक्ष भिड़ ही गये। देखते ही देखते दोनो पक्ष की महिलाये व परुष लाठी डण्डे व धारदार हथियार को लेकर एक दूसरे के खून के प्यासे हो गये जिसमेंं प्रथम पक्ष के प्रहलाद पुत्र मूसे उम्र 38 वर्ष,रामकरण पुत्र मूसे धोबी उम्र 25 वर्ष,बृजेश पुत्र राम जनक उम्र 16 वर्ष,श्रीमती सरोज पत्नी राम जनक उम्र 40 वर्ष,अर्जुन पुत्र मूसे उम्र 22 वर्ष, सचिन पुत्र पहलाद उम्र 13 वर्ष,रेखा पत्नी प्रहलाद तथा द्वितीय पक्ष के गुड्डू उर्फ विजय कुमार पुत्र राम सजीवन उम्र 37 वर्ष ,अजितेश वर्मा पुत्र राम सजीवन वर्मा उम्र 37 वर्ष,मनोज वर्मा पुत्र राम सजीवन वर्मा उम्र 38 वर्ष,राम सजीवन वर्मा पुत्र राम चरित्र उम्र 62 वर्ष,श्रीमती रानू पत्नी अजितेश,श्रीमती मिसलावती पत्नी मनोज कुमार, मंजू पत्नी विजय कुमार घायल हो गये।जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छपिया लाया गया जहांं पर डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।