उत्तर प्रदेश गोंडा राजनीति

बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण, सांसद विधायक सहित प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद

गोंडा ! जिला बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न ! बार के निर्वाचित अध्यक्ष महामंत्री व सदस्यों को बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल ने दिलाई शपथ उक्त कार्यक्रम में मेहनौन के विधायक विनय कुमार द्विवेदी,कटरा विधायक बावन सिंह, तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय ,वरिष्ठ भाजपा नेता सत्य देव सिंह, भाजपा अध्यक्ष गोंडा पीयूष मिश्रा ,कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ,गोंडा विधायक प्रतीक भूषण सिंह ,एमएलसी महफूज ,कमिश्नर देवी पाटन मण्डल महेंद्र सिंह ने भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचकर शपथ समारोह की शोभा बढाई ।

ज्ञात हो कि जनपद के बार एसोसिएशन के चुनाव में भारी मतों से विजयी रवि चंद्र त्रिपाठी, महामंत्री राम बुझारत दुबे ,कोषाध्यक्ष गौरी शंकर चतुर्वेदी के साथ ही सभी सदस्य गणों को दिलाई शपथ। जिसमे मुख्यतया अधिवक्ताओं के हित मे कार्य करना ,बार बेंच मे सामंजस्य बनाये रखना ,गोपनीयता बनाऐ रखना निःशपच्छता से कार्य करने की बाते शामिल रही ।

शपथ ग्रहण समारोह मे फौजदारी अधिवक्ता रवि प्रकाश पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष सिविल बार एसोसिएशन विवेक मणि श्रीवास्तव, महामंत्री महेश सिंह ,पूर्व अध्यक्ष सीबीए उपेंद्र मिश्रा, बिंदेश्वरी दुबे ,माधव राज सिंह ,संगम लाल सिंह ,के के श्रीवास्तव, संतोष कुमार श्रीवास्तव, रामफेर ,प्रकाश चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, अशोक मिश्रा, ज्ञान प्रकाश ,उमाकांत संगम लाल दुबे समेत दोनों बार एसोसिएशन के हजारों अधिवक्ता मौजूद रहे ।

कार्यक्रम के अन्त मे बार अध्यक्ष रवि चन्द्र त्रिपाठी ने सभा को.सम्बंधित करते हुऐ मुख्य अतिथि से जूनियर अधिवक्ताओं को दस हजार प्रोत्साहन भत्ता तथा सीनियर वकीलों को साठ वर्ष की आयु के बाद दस.हजार पेंसन दिया जाना चाहिऐ ,दुर्घटना अथवा साधारण मृत्यु होने पर अधिवक्ता को मिले पांच लाख का सहयोग राशि की बात करते हुऐ सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया  अजय शंकर श्रीवास्तव(बंटी)ने देवीपाटन मण्डल के बार व तहसीलो के सौन्दर्यीकरण की उठाई मांग ।

कार्यक्रम केे विषिष्ट अतिथि कैसरगंज सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने सभागार के निर्माण मे भरपूर. सहयोग करने बात रखी और कहा मेरा भी नाम है क्योंकि. मैं बदनाम हूं मेरे शुरुआती दौर मे अधिवक्ताओं ने खूब की थी मदद ।

इसके बाद मुख्य अतिथि प्रसान्त सिंह अटल ने.अपने सम्बोधन में वकीलो की विश्व मे पहचान उनके महत्व पर खूब डाला प्रकाश और कहा जन प्रतिनिधि भी कराऐ वकीलों को छपरा मुक्त, टीन मुक्त, खप्पर मुक्त जिसमे हम भी करेगे सहयोग, सभी 2005 के बाद के पंजीकृत अधिवक्ताओं के खाते मे देगे पांच हजार रूपये की बात कहते हुऐ अपनी बात को समाप्त किया ।

सदर.विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने पन्द्रह लाख व राज्य सभा सांसद रणविजय सिंह कार्यकारी दैवीय आपदा ने भी पन्द्रह लाख कुल तीस लाख रूपये जिला बार एसोसिएशन के सभागार के नव निर्माण के लिए मंच से की घोषणा

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: