उत्तर प्रदेश गोंडा हरियाणा

हरियाणा के घायल अजीत को आरपीएफ ने लिया अपने संरक्षण में

गोण्डा ! बुधवार को आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक रमेश चंद्र, कांस्टेबल तेज नाथ यादव के गश्त के दौरान पीएफ नंबर 2 के पूर्वी किनारे पर एक व्यक्ति अर्थ मूर्छित अवस्था में पड़ा मिला जिसके सर के पीछे चोट लगी हुई थी उसके पाकेट से कुछ पैसे निकल कर दिखाई दे रहे थे जिसे डिप्टी एसएस के माध्यम से रेलवे चिकित्सक को बुलाकर प्रथम उपचार दिलाया गया तथा जिला चिकित्सालय गोंडा में इलाज कराया गया !

आरपीएफ प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि जानकारी के दौरान उसने अपना नाम अजीत सिंह पुत्र दिलीप सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम महुआ थाना नाहर जिला रेवाड़ी हरियाणा बताया ! इलाज के उपरांत अजीत ने अपने आप को स्वस्थ बताते हुए घर जाने की इच्छा जाहिर की गई, उसने यह भी बताया कि मेरे पास कुल रुपया 27700 था जिससे उक्त रुपया 27700 ठीक ठीक उसे सुपुर्द किया गया !

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: