उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

लालबहादुर शास्त्री महाविद्यालय में आयोजित हुई एकता दौड़, छात्रों को दिलाई गई देश के एकता की सौगंध

गोंडा। राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मान्य सरदार बल्लभ भाई पटेल की जन्म – जयंती के अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में ‘एकता दौड़’ आयोजित की गई और राष्ट्रीय एकता,अखंडता एवं सुरक्षा को बनाए रखने के लिए मुख्य परिसर के प्रांगण में छात्र – छात्राओं को शपथ दिलाई गई।
देश के प्रथम गृहमंत्री एवं उप प्रधानमंत्री सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना सारस्वत के नेतृत्व में विज्ञान परिसर में ‘ एकता दौड़ ‘ संपन्न हुई।

विद्यार्थियों के मध्य सभा – अध्यक्ष के रूप में प्राचार्य डॉ. वंदना सारस्वत ने इस अवसर पर कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल हम भारतवासियों के प्रेरणा पुंज हैं। विभिन्न रियासतों का विलय करा कर अखंड भारत का स्वरूप प्रदान करने वाले सरदार पटेल दृढ़ इच्छाशक्ति के धनी थे। चाहे वह 1918 का खेड़ा संघर्ष हो या 1928 के बारडोली सत्याग्रह में किसान आंदोलन का नेतृत्व हो अथवा राष्ट्रीय स्वाधीनता संग्राम में उनके अन्य महान योगदान उन्हें महान नेता सिद्ध करते हैं। आजादी के बाद गृहमंत्री के रूप  में जूनागढ़ और हैदराबाद की रियासतों के संबंध में लिए गए कठोर निर्णय भारतीयों के जेहन में अमिट हैं।

मुख्य नियंता डॉ. जितेंद्र सिंह ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को रेखांकित किया। छात्र-छात्राओं की विशाल सभा को एन.सी.सी. के मेजर डॉ. के. एन. पांडेय ने राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा के हेतु शपथ दिलाई।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र नाथ मिश्र ने लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल के द्वारा किए गए राष्ट्रीय एकीकरण के कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक नागरिक के रूप में राष्ट्रीय एकता और अखंडता हमारा सर्वोपरि लक्ष्य होना चाहिए। हमें हमेशा देश और समाज को तोड़ने की कोशिश करने वाले तत्वों से  सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे महान नेता सदियों बाद जन्म लेते हैं। सरदार पटेल के जीवन – आदर्श एवं कार्य हमें सतत प्रेरणा देते रहेंगे।

इस अवसर पर डॉ. अतुल कुमार सिंह, डॉ. राज बहादुर सिंह बघेल, डॉ. अमन चंद्रा, डॉ. मंशाराम वर्मा, डॉ. शशिबाला, डॉ. जयशंकर तिवारी, पवन कुमार सिंह, डॉ. अरुण प्रताप सिंह, डॉ. ममता शुक्ला, चंद्र प्रकाश पांडेय, अनुराग मिश्र, संजय शुक्ल, सच्चिदानंद पाठक, राम भुलावन प्रजापति, एवं शरद पाठक उपस्थित रहे।

 

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: