उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

तो कल से ठप्प हो जायेगीं जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवायें, पाचं दर्जन से अधिक कर्मियो की सेवायें की गयी समाप्त

दर्जनों सेवाओं पर पडेगा गम्भीर असर

गोण्डा। विगत गुरूवार को चिकित्सालय प्रशासन द्वारा जारी एक पत्र ने चिकित्सालय में कार्यरत पाचं दर्जन से भी अधिक कर्मचारियों में हडकंप मचा दिया जिसमें उन्हें 31 अक्टूबर से अपनी सेवायें देने से स्पष्ट रूप् से मना कर दिया गया है। बिना किसी अग्रिम व्यवस्था के किये गये इस कार्यवाही से जहां जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओे के बुरी तरह प्रभावित होने का खतरा उत्पन्न हो गया है वहीं इन कर्मचारियों के परिवार के भरण पोषण पर भी सवालिया निशान लग गया है।

विगत गुरूवार 24 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डा0 अरूण लाल ने चिकित्सालय में निविदा पर कार्यरत 61 कर्मचारियों को पत्र जारी कर आदेश दिया कि उन्हें आगामी 31 अक्टूबर से अपनी सेवाये जिला अस्पताल के देने की आवश्यकता नहीं है। उनके इस पत्र ने जहां अस्पताल में विभिन्न पदों पर कार्यरत इन कर्मियों में हडकंप मचा दिया वहीं अस्पताल के रजिस्ट्ेशन काउंटर, वार्ड की व्यवस्था, किचन, लान्ड्ी, एक्सरे, पैथालोजी, ईसीजी, वार्ड व्याय, कैश काउन्टर, रिकार्ड रूम, ब्लड बेंक, मृत्यू पंजीकरण जैसी तमाम व्यवस्थाओं के ठप पड जाने का खतरा भी उत्पन्न हो गया है।

जिला चिकित्सालय सूत्रों की माने तो जिला अस्पताल प्रशासन की इस कार्यवाही से जहां एक तरफ इन कर्मियों पर अनचाही गाज गिरी है वहीं इनके अतिरिक्त कार्यरत कर्मियो पर कार्य का एक बडा बोझ आ जायेगा जिसे संभालना मुश्किल हो जायेगा और व्यवस्था चौपट होने की स्थिति आ जायेगी। जिन कर्मियों को यह आदेश थमाया गया है उसमें दो एमआरडी क्लर्क, छह रजिस्ट्ेशन क्लर्क, तीन स्टोर कीपर, एक प्लम्बर, एक कहार, एक ई सी जी टेक्नीशियन, एक सीएसएसडी, तीन लैब टेक्नीशियन, तीन एक्सरे टेक्नीशियन, दो ओ टी टेक्नीशियन, पाचं वार्ड आया, दो कुक, इक्तीस स्टाफ नर्स है।

प्रकरण पर उच्चधिकारियों से वार्ता करने लखनउ गये प्रमुख अधीक्षक डा0 अरूण लाल ने बताया कि चूकिं ये कार्यवाही शासन स्तर से की गयी है इसलिय समस्या तो आयेगी जिनका निदान करने का प्रयास किया जायेगा और जहां तक रही कर्मियों के कार्य की तो उच्चाधिकारियों के निर्देश के अनुसार ही नियुक्ति की जायेगी जिन कर्मियों की छुटटी की गयी है उनमें से कुछ जो ट्ेन्ड है उन्हें पुनः रखने का प्रयास भी किया जायेगा।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: