लखनऊ । पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में 28 अक्टूबर से 02 नवम्बर के मध्य ‘‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत सतर्कता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य हेतु आम नागरिकों के साथ-साथ स्कूलों के बच्चों को भी सर्तकता जागरूकता के बारे में विशिष्ट जानकारियाॅ देना प्रस्तावित है।
इसी क्रम में आज पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के रेलवे दल द्वारा कैपिटल पब्लिक स्कूल, जानकीपुरम, लखनऊ में शीर्षक समाज पर भ्रष्टाचार का दुष्प्रभाव’’ नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति यायावर रंग मण्डल द्वारा की गयी । इसके पश्चात वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी यू.पी सिंह ने अपने व्याख्यान में कहा कि भ्रष्टाचार समाज में गन्दगी का कार्य करता है। भ्रष्टाचार से दोस्ती का दुष्परिणाम न केवल स्वय भष्ट्राचारी अपितु उसके परिवार को भी भोगने पड़ते है। इसलिए दैनिक कार्यो में पारदशर््िता एवं ईमानदारी बरतने की सलाह दी। अगर व्यक्ति अपने सामने होने वाले भ्रष्टाचार के प्रति सजग रहे तो भ्रष्ट सेवाओं में प्रत्यक्ष एव प्ररोक्ष रूप से शामिल लोगों के व्यवहार में अधिक पारदर्शिता लायी जा सकती हैं तथा अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से प्रभावी एवं पारदर्शी व्यवस्था स्थापित की जा सकती है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या एवं अध्यापक एवं अध्यापिका व स्कूली बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में जनसम्पर्क अधिकारी आलोक श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इसी क्रम में लखनऊ मण्डल के गोण्डा जंक्शन स्टेशन पर संयुक्त कार्यालय सेफ्टी कैम्प सभागार में “ भ्रष्टाचार द्वारा नैतिकता का पतन‘‘ विषय पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में विभिन्न विभागो के रेलकर्मियों ने भाग लिया। भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत दर्ज कराने हेतु रेलवे विजिलेंस हेल्पलाइन नं0 0551-155210 पर संपर्क करें ।
You must be logged in to post a comment.