उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

मुख्य सुरक्षा आयुक्त पहुंचे गोण्डा पोस्ट, किया वार्षिक निरीक्षण, दिखे पूरी तरह संतुष्ट

गोण्डा ! गुरुवार को प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त गोरखपुर अतुल श्रीवास्तव ने गोंडा रेलवे स्टेशन आरपीएफ पोस्ट का वार्षिक निरीक्षण किया जिसमें सर्वप्रथम रेलवे सुरक्षा बल गोंडा बैरक पहुंचे जहां पर जवानो ने प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त को सम्मान guard दिया गया जिसका नेतृत्व उपनिरीक्षक अपराध आसूचना शाखा भीम सिंह ने किया उपरांत सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा माल्यार्पण किया गया और पुष्पांजलि अर्पित की ।

उपस्थित सभी अधिकारी और जवानों ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्जित की उसके बाद प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा सभी जवानों और अधिकारियों को शपथ दिलाई गई । उसके बाद सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें रेलवे सुरक्षा बल की ड्यूटी के संबंध में उचित दिशा निर्देश दिए गए साथ ही आने वाले त्योहारों और अन्य अपराधियों से निपटा जा सके । जवानों की समस्याओं को सुना उसके निदान के निर्देश दिए । स्वान कैनल जाकर निरीक्षण किया । गोंडा पोस्ट पर आकर पोस्ट का निरीक्षण किया पत्रकारों से वार्ता की तथा जेड आर यू सी के मेंबर श्री पंकज श्रीवास्तव ने पोस्ट पर आकर प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त का स्वागत किया और वार्ता की । अंत में रेलवे मजिस्ट्रेट विवेक कुमार सिंह से प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने समन्वय वार्ता किया और केसों की स्थिति के संबंध में जाना।

निरीक्षण के दौरान सहायक सुरक्षा आयुक्त गोंडा विपिन कुमार सक्सेना निरीक्षक गोंडा पोस्ट प्रवीण कुमार, निरीक्षक मनकापुर पोस्ट अमरनाथ ,निरीक्षक बलरामपुर पोस्ट गजेंद्र सिंह मीणा, निरीक्षक अपराध आसूचना शाखा जयंत कुमार, पी पी आर पी एफ कौशलेंद्र मिश्रा, उपनिरीक्षक बहराइच महेश राणा ,उपनिरीक्षक बुढ़वल राजदेव मिश्रा, उप निरीक्षक विशेषआसूचना शाखा प्रशांत कुमार और बल के अन्य जवान और अधिकारी उपस्थित थे ।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: