गोण्डा ! चित्रांश कल्याण परिषद की तरफ से आयोजित आदिदेव भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज के जन्मोत्सव एवं चित्रांश कल्याण परिषद के वार्षिकोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रीतिभोज का आयोजन किया गया।
जिस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे बालकेश्वर श्रीवास्तव महामंत्री हाईकोर्ट लखनऊ जिन्होने दीप प्रवज्वित करके किया कार्यक्रम की सुरूआत ।जिसके बाद हुई वार्षिकोत्सव की शुरूआत जिन्हें भी किया गया सममानित बाल केशवर जी व प्रतिभागी बच्चों सुगन्धा, डान्स प्रतिभागियों मे नव्या, प्रशंशा, तपस्वनी आदि को पुरस्कृत किया गया वही लखनऊ हाई कोर्ट के महामंत्री बालकेश्वर श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव ,दीपक कुमार श्रीवास्तव ,मनीष श्रीवास्तव, देवता प्रसाद, सीबीए अध्यक्ष विवेक श्रीवास्त ,अजय शंकर श्रीवास्तव उर्फ बंटी ,निर्मल श्रीवास्तव को इस अवसर पर चित्रांश कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव व संगठन के सभी पदाधिकारी ने माला पहना किया जोरदार स्वागत और स्मृति चिनह तथा अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित।
जिस समय अध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव ,मंत्री.राकेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अरूण श्रीवास्तव, अवधेश, सन्तोष, संयुक्त मंत्री सुशील, संन्तोष, जगदम्बा, अरविंद, दीपक,मनोज, अभिषेक, शौरभ,अजय,अशोक, रतन,राजेंद्र, ओंकार, प्रमोद नन्दन, विकास, चित्रांगत, सुनील, राजन,अखिलेश, शशिकांत, आशीष, सुशील,ब्रजबिहारी, कौशल किशोर,आनन्द विशिष्ट अतिथि प्रमोद श्रीवास्तव मौजूद रहे उक्त बाते चित्रांस कल्याण परिषद के मीडिया प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने बताई । कार्यक्रम का संचालन प्रमोद नन्दन श्रीवास्तव ने किया ।
You must be logged in to post a comment.