रंगारेडडी तेलंगाना। कोई व्यक्ति इतना भी वहशी हो सकता है कि वह किसी बात को लेकर एक महिला अधिकारी पर पेट्ोल डाल कर उसे आग के हवाले कर सकता है, विश्वास नहीं होगा।
लेकिन यह घटना पूरी तरह सत्य है ओैर आज ही घटी है, मिल रही जानकारी पर यकीन किया जाये तो यह चौकाने वाला मामला तेलंगाना राज्य के रंगा रेडडी जिले का है जहां के गरौली गावं के निवासी सुरेश ने महिला तहसीलदार विजया रेडडी के आफिस में ही उस पर पेट्ोल डाल कर विजया को आग के हवाले कर दिया, आग इतनी विभित्स थी कि विजया को जब तक चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जाती उसकी मौत हो गयी। इतना ही नहीं आग से बुरी तरह घिरी विजया को बचाने की कोशिश करने वाला उसका एक सहयोगी भी बुरी तरह जल गया।
घटना पर जहां राजस्व कर्मचारी संघ के नेता रविन्दर रेडडी ने घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगाया है वही आरोपी को तत्काल गिरफतार कर उसके खिलाफ कडी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।