पात्र अंत्योदय कार्ड धारको का नाम सूची से उड़ाया, नये लोगो का नाम दर्ज
गोण्डा ! पात्र गृहस्थी में भी नही मिला जगह “दर दर भटक रहे है काटे गये पात्र अंत्योदय कार्ड धारक” जिलाधिकारी से बार बार शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचार के आगे नतमस्तक।
मामला ग्राम गोंडा जनपद के ग्राम सीहाँगांव का है जंहा के दो पात्र अंत्योदय कार्ड धारकों ने गोंडा जनपद के जिलाधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर पूर्ति विभाग एवं क्षेत्रीय पंचायत पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र प्रस्तुत किया है जिसमे उन्होने दावा किया है कि वह सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना अंत्योदय कार्ड हेतु पूर्णतया पात्र है और उनका नाम अर्सो से अंत्योदय योजना की सूची में दर्ज था , जिसे जिलापूर्ति विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्रीय लोगो के इशारों पर बिना किसी जांच पड़ताल के पात्र एवं दर्ज कार्ड धारकों का नाम सूची से काट कर नये लोगो का नाम शामिल कर दिया गया ,
शिकायतकर्ताओं ने बताया की जब वह कुछ दिन पहले राशन लेने उचित दर विक्रेता के पास पहुंचे तब उनको बताया कि उनका नाम काट दिया गया है जिससे वह मायूसी के साथ वापस लौटने हेतु मजबूर हो गये ,शिकायतकर्ताओं ने कई बार जिलाधिकारी गोंडा एवं जिलापूर्ति अधिकारी से मिलकर शिकायत किया लेकिन उनको अभी तक मायूसी ही हाथ लगी है ,पीड़ितो का कहना है हम अंत्योदय योजना हेतु पात्र है काफी दिनो से योजना का लाभ मिल रहा था मुझे नही पता था कि भजपा की सरकार आते ही गरीबों के पेट पर अधिकारी कर्मचारी लात मारना शुरू कर देंगे ,
पीड़ितों ने अपना दर्द बया करते हुए बताया कि अब वह दाने दाने को मोहताज है लेकिन अधिकारी पेशी की तरह तारीख पर तारीख देते जा रहे है ।
इस सम्बन्ध में पूर्ति निरीक्षक बालेश्वर मनी से सम्पर्क किया गया ,उन्होने बताया मामला मेरे संज्ञान में है व्यस्तता के कारण स्थलीय जांच करने नही जा पा रहा हूँ , जल्द ही इसको देखवा कर निस्तारित करता हूँ ।