ओमान दुबई। विदेशों में काम कर रहे मजदूरों के लिए रविवार एक मनहूस दिन मे ंरूप् में रहा, यहां मस्कट के सीब क्षेत्र में एक जगह खुदाई के काम में लगे छह भारतीय कामगारों की मौत हो गयी।
समाचार ऐजेन्सी पीटीआई से मिली जानकारी के अनुसार बीती रविवार को हुये इस हादसे का बडा कारण इलाके में हो रही भारी बारिश रही। हालाकिं बचाव दल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए लगातार 12 घंटे कार्य कर सभी शवों को बाहर निकाल लिया है।