मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत गरीब 202 कन्याओं का विवाह सम्पन्न
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रदेश सरकार का एक सराहनीय कदम, गरीबों के भी सपने हो रहेे साकार
मण्डलायुक्त सहित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने नवदम्पत्तियों को दिया आशीर्वाद
गुरूवार को जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत गरीब 202 कन्याओं का सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। विकासखण्ड छपिया अन्तर्गत मसकनवा में 151 तथा विकासखण्ड कटरा बाजार में 51 जोड़ों का विवाह प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत विधि-विधान से सम्पन्न कराया गया।
विकासखण्ड कटरा में बतौर मुख्य अतिथि देेवीपाटन मण्डल के आयुक्त महेन्द कुमार व विधायक कटरा बावन सिंह द्वारा तथा विकासखण्ड छपिया अन्तर्गत कस्बा मसकनवा में माननीय विधायक गौरा प्रभात वर्मा व जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के 201 जोड़ों तथा सिख समुदाय के एक जोड़े सहित कुल 202 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ, जिसमें दोनों समुदायों के लोग सम्मिलित हुए। इस विवाह कार्यक्रम में हिन्दू परिवार के लोेगों को पंडित द्वारा विवाह सम्पन्न कराया गया तथा मुस्लिम समुदाय के लोगों के जोड़ों का निकाह मौलाना द्वारा निकाह पढ़कर शादी/विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
विवाह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आयुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ऐसा निर्णय लिया है कि जो गरीब परिवार अपने बेटो-बेटियों की शादी धूमधाम से नही कर पाते हैं, उनके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत उन सभी पात्र परिवारों को इस योजना के तहत चिन्हित करके लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीबी के कारण अपनी बेटी का हाथ पीला न कर पाने वाले गरीबों का सपना सरकार पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 सरकार यह चाहती है कि किसी भी गरीब परिवार को बेटी की शादी के लिए कर्ज न लेना पड़े। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सभी समुदाय के लोगो का ध्यान रखा गया है।
विधायक गौरा प्रभात वर्मा ने कहा कि उ0प्र0 सरकार का नारा “सबका साथ सबका विकास” के आधार पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस मां-बाप को चिन्ता होती थी कि मेरी बेटी की शादी कैसे होगी आज मुख्यमंत्री ने सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत यह कर दिखाया कि गरीब बेटियों की भी शादी धूमधाम से हो रही है।
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जो निर्णय लिया गया है यह एक सराहनीय कदम है। उन्होेंने योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत हिन्दू वर-बधू को पायल एक जोड़ी, विछिया एक जोड़ी, डिनर सेट (51 नग वर्तन) 01 नग कुकर 03 लीटर, बक्सा टीन का, टेबल फैन, दीवाल घड़ी, 01 साड़ी कढ़ाई मैरून कलर, 01 पेटीकोट, 01 चुनरी मैरून कढ़ाई, दुल्हा हेतु 01 सेट पैन्ट शर्ट भावर हेतु फेटा तथा मुस्लिम जोड़े हेतु पायल एक जोड़ी, एक चाॅदी की अंगूठी, डिनर सेट (51 नग वर्तन)01 नग कुकर 03 लीटर, बक्सा टीन का, टेबल फैन, दीवाल घड़ी, 01 सूट दुपट्टा कढ़ाई मैरून कलर शादी हेतु, 01 सूट कपड़ा प्रिन्टेड डेली वियर, 01 चुनरी मैरून कढ़ाई, दुल्हा हेतु 01 सेट पैन्ट शर्ट तथा प्रत्येक बधू के खाते में धनराशि रूपए 35 हजार नगद दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल, पीडी सेवाराम चाौधरी, डीसी मनरेगा हरिश्चन्द्र प्रजापति तथा सभी खण्ड विकास अधिकारीगण एवं अन्य जनप्रतिनिधगण उपस्थित रहे।