अज़ब ग़ज़ब अपराध महाराष्ट्र

आखिर क्यों करता था आई बी अधिकारी महिला कांन्सटेबल का पीछा, पुलिस ने किया गिरफतार तब सामने आयी सच्चाई

Written by Vaarta Desk

मुम्बई। यू तो इन्टेलीजेन्स ब्युरों आईबी के अधिकारियों का काम ही होता है खुफिया तरीके से संदिग्धों की जानकारी सामने लाना लेकिन एक महिला पुलिस कर्मचारी का पीछा करना उसके लिए ही भारी पड गया और वह पुलिस के हत्थे चढ गया।

धटना प्रदेश की राजधानी के पंत नगर थाने का है हुआ यूं कि मुम्बई पुलिस में तैनात एक महिला पुलिस कांन्सटेबल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी कि एक व्यक्ति अक्सर उसका पीछा करता है जिस पर पुलिस ने घाटकोपर क्षेत्र से रूपेश कुमार नाम के एक व्यक्ति को गिरफतार कर लिया, जानकारी करने पर पता चला कि वह आईबी अधिकारी हे। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर जो जानकारी निकल कर सामने आयी उसके अनुसार महिला और रूपेश कुछ दिनों पहले छत्रपति शिवाजी अर्न्तराष्ट्ीय हवाई अडडे पर तैनात थे वहीं दोनों की मुलाकात हुयी थी, कुछ दिनों बाद महिला का स्थानान्तरण पुलिस की स्पेशल ब्रान्च मे हो गया जिससे उसकी और रूपेश की बातचीत बन्द हो गयी।

महिला से बातचीत बन्द हो जाने से बेचैन रूपेश ने उसका पीछा करना आरम्भ कर दिया जिस पर महिला ने स्थानीय पंतनगर थाने मेंं लिखित रूप् में रूपेश की शिकायत दर्ज करा दी जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए विगत रविवार को रूपेश को गिरफतार कर लिया। वहीं पंतनगर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक संजय भालेराव कहना है कि पुलिस ने उसके उपयूक्त धाराओं के तहत गिरफतार किया था लेकिन जब उसके अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया गया तो उसे वहां से जमानत मिल गयी है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: