उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

बढ़ते जा रहे डेंग्यू जैसी महामारी के मरीज, हाथ पर हाथ धरे बैठा मलेरिया विभाग

गोण्डा ! जिले मे लगातार डेंगू मरीजों की संख्या बढती जा रही है।वही विभाग सिर्फ अपनी पीठ इस बात पर थपथपा रहा है, की मरीजो की संख्या भले ही, बढ रही है तो क्या हुवा,लेकिन बीमारी से किसी की मृत्यु तो नही हुई है।

जी हां यह बात सुनने मे अजीब जरूर लगेगी लेकिन सच है की पिछले वर्ष की तुलना मे इस वर्ष डेंगू बिमारी की चपेट मे आये मरीजों के एलाइजा लैब टेस्ट मे आये नतीजों मे बढोटतरि दर्ज की गयी है।

जिलास्तर पर CMO कार्यालय द्वारा जिला संक्रामक रोग विभाग के द्वारा जो आँकड़े प्रस्तुत किये गये हैं,उनके अनुसार जनवरी माह से लेकर 15नवम्बर तक कुल 480, लैब टेस्ट सेंटीनेंटल लैब मे कराये गये जिनमे आई जी एम,रिपोर्ट के अनुसार 78,मरीजो को डेंगू पाया गया,यह आँकड़ा महज जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक मे बने सेंटीनेंटल लैब मे एलाइजा टेस्ट का है,इसके अलावा जिले मे अन्य चिकित्सालयों मे भर्ती मरीजो के साथ ही बाहर इलाज करा रहे लोगों का नाम इसमे शामिल नही किया गया है।

इसी क्रम मे चिकन्गुनीया के 78,मरीजो का टेस्ट किया गया जिनमे 2,मरीजों मे बीमारी की पुस्टी हुई।जापानी बुखार के 7,टेस्ट हुए लेकिन कोई भी व्यक्ति बीमारी से ग्रसित नही था।
इस सम्बंध मे जिला इंचार्ज,जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर मुबीन अहमद का कहना है की,डेंगू बीमारी की जाँच के लिये सीरम,डेंगू किट की कोई कमी नही है।डेंगू की जाँच के लिये एलाइजा टेस्ट ही विस्वस्नीय है।

उन्होने बताया की अभी तक जिले मे डेंगू से किसी की मृत्यु नही हुई है जो की राहत की बात है।बढ रहे मरीजो की संख्या के बारे मे बोले की जागरुकता की कमी से कहीं कहीं समस्या उत्पन्न हो रही है जिससे लोग बचाव नही कर पा रहे हैं।उन्होने अपील करते हुए कहा की लोग घरो मे साफ पानी को एकत्रित ना करे जिन बरतनो मे पानी हो उसे साफ कर दें,लोगो को चाहिए की बदन को पूरी तरह कपड़ो से ढके,सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।

ज्ञात रहे की लगातार बढ रहे डेंगू मरीजो की संख्या जो की78,है पिछ्ले वर्ष की तुलना मे ज्यादा है।इससे यह बात तो स्पस्ट है की बीमारी की रफ़्तार बढ रही है,और इसे रोकने के लिये कोई विशेष रूपरेखा धरातल पर मजबूती के साथ अभी तक बनता दिखाई नहीं दे रहा है ।हर बार की तरह इस बार भी एंटी लार्वा का छिढ़काव व फगिंग के भरोसे ही डेंगू जैसे जानलेवा बीमारी से लड़ने का दावा करता यह विभाग अभी इसको महामारी का संकट बनने का इन्तजार कर रहा है

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: