उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

आसरा आवास लाभार्थियों की सूची हुई फाइनल, 16 को की जाएगी चस्पा

गोण्डा ! आसरा आवास योजना के पात्र एवं अपात्र आवेदकों की सूची नगर पालिका व डूडा कार्यालय में 16 नवम्बर को होगी चस्पा

जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा द्वारा नगर पालिका परिषद गोण्डा में आसरा आवास योजनान्तर्गत निर्मित कराए गए 600 आवासों के पात्र एवं अपात्र आवेदकों की सूची 16 नवम्बर को नगर पालिका परिषद कार्यालय गोण्डा व विकास भवन स्थित डूडा कार्यालय में नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जाएगी।

यह जानकारी देते हुए मुुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि आसरा आवास योजनान्तर्गत नगर पालिका परिषद गोण्डा में 600 आसरा आवासों का निर्माण कराया गया है, जिसमें प्राप्त आवेदन पत्रों का सत्यापन जिलाधिकारी के ओदश के क्रम में 26 जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि सत्यापन में पात्र एवं अपात्र पाए गए आवेदकों की सूची 16 नवम्बर से लेकर 22 नवम्बर तक नगर पालिका कार्यालय एवं डूडा कार्यालय में चस्पा रहेगी,

जिस पर किसी की भी आपत्ति निर्धारित तिथि तक प्राप्त की जाएगी। आपत्तियां डूडा कार्यालय विकास भवन में प्रापत की जाएगी।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: