विक्रम सिह
हल्द्वानी (उत्तराखंड) ! षासन पर बैठा पुलिस महकमा को नागरिको के हित मे कार्यप्रणाली संदेहो के दायरे मे है ा 60 वार्डो मे बसा हल्द्वानी के वार्ड 25 की कहानी यही बया करती है ा 2007 मे बसा वार्ड 25 के नागरिको को रेलवे प्रषासन का भी उत्पीणन सहना पडा ा कथित रेलवे की भूमि पर बसा वार्ड 25 मे रेलवे प्रषासन ने पुलिस के आला अफसरो के साथ नागरिको को उजाडने के हर संभव प्रयास किये
ा वार्ड 25 के एक बुर्जुग नागरिक बताते है वर्श 1982 मे वह भूमि बब्बन को 90 साल के लिये दी ा पुलिस प्रषासन द्वारा वार्ड 25 के नागरिको का आयेदिन सत्यापन किया जाता है ा वर्श 2013 मे रेलवे प्रषासन ने पुलिस के आला अफसरो के साथ जेबीजी बुल्डोजर से वार्ड 25 को हटाने को हर संभव कोषिष की ा हल्द्वानी के विधायक ने सुप्रिम कोर्ट से स्टे लाकर नागरिको की सम्सया हल की ा जिससे नागरिको को परेषानियो का सामना करना पडता है ा वार्ड 25 के नागरिक मजदूर वर्ग के है ा रेहणी पर गारमेंट के उत्पाद इलैक्ट्रिक उपकरणो की बीक्री कर परिवार का भर पोशण किया जाता है ा मजदूर वर्ग होने से प्रताणित किया जाता है ा यह तो वार्ड 25 की कहानी है ा हल्द्वानी तहसील मे 07 पुलिस थाने है ा प्रत्येक थाने मे नागरिको के साथ जो एफआईआर कराने आता है ा सुनवायी नही की जाती है ा पीढित पक्ष को जांच का हवाला देकर वापस का दिया जाता है ा निर्दोस नागरिको की हत्या तक की जाती है थाने मे ा अधिकतर मामले मंडी थाना क्षेत्र के है ा अपराधी लूटपाट कर फरार हो जाता है ा पुलिस के लोग सुरागपरस्ती के नाम पर किसी निर्दोस को फसा कर जेल रवाना कर देती है ा कालाढुंगी का मामला ले थाने मे पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीरज तिवारी ने खनन कारोबारी बलवंत कन्याल की गोली मार कर हत्या की ा नीरज तिवारी हत्या के मामले मे फरार चल रहा है ा षराब के विरुद्व आन्दोलन मुखर था ा समाजिक कार्यकर्ता आबादी मे स्थापित षराब की दुकानो को हटाने को प्रयासरत थे ा षराब बेदी को आत्महत्याऐ तक की गयी ा रामनगर के एक मामले मे छात्र नेता ने आत्महत्या का प्रयास किया ा पुलिस की आला अधिकारी रिधीम अग्रवाल ने फिल्मी स्टाइल से छात्र नेता को बचाने की कोषिष की ा हल्द्वानी मे युवा भाजपा नेता ने मुखानी मे षराब की दुकान हटाने को आत्महत्या का प्रयास किया ा सरकार षराब बंदी के कारणो का पता नही लगा पायी ा षराब बंदी की षुरुवात वर्श 2016 मे भीमताल के ओखलकांडा ब्लाक से हुयी ा जो पूरे राज्य मे मुखर हो गयी ा नैनीताल जनपद मे षराब की देसी दुकाने महंगी हाने के कारण कोई ठेकेदार दुकान नही ले रहा है ा एक दुकान की कीमत 98 लाख की है ा नैषनल हाईवे के किनारे षराब की दुकाने सरकार ने नही लगने के आदेष दिये ा विपरीत इसके नैषनल हाईवे को स्टेट हाईवे मे बदल दिया गया ा सरकार और प्रषासन की कार्यप्रणली पर प्रष्न लगते है !