सन्तोष कोहली
करनैलगंज (गोण्डा) ! थाना क्षेत्र करनैलगंज ग्राम पंचायत गुरसड़ा निवासी, राम जग तिवारी पुत्र पराग दत्त जो काफी दिनों से अपने परिवार के साथ खेत मे छप्पर रख कर रहते थे । रहने के साथ-साथ अपने परिवार के भरण पोषण के लिए अपने घर मे ही किराने की दुकान कर रहे थे।
बीती मंगलवार की रात में अपने परिवार सहित रात करीब दस बजे लेते हुए थे। कि अचानक छप्पर में आग लग गयी आग लगते ही राम जग सहित पूरे परिवार अपनी जान को बचाते हुए गाँव के लोगो को आवाज लगाई आवाज को सुन गाँव के तमाम लोग जिसमे जितेन्द्र शर्मा, विनोद शर्मा , मुकेश शर्मा , चंद्रिका शर्मा , वेद प्रकाश शर्मा , व मैकू , महेश ,निक्कू, सहित ग्राम प्रधान अमरनाथ ओझा ने घटना स्थल आकर आग को बुझते हुए डायल 100 को भी सूचित किया जिसका घटस्थल पर मात्र आना और जाना ही रहा।
अग्निकांड में हुए नुकसान के बारे में पीड़ित राम जग तिवारी व उनके परिजनों का कहना है कि दुकान में दस हजार कैश, बच्चों की कॉपी किताब व कर्ज पर लगाया सौर ऊर्जा घर का सामान सहित लगभग अस्सी हजार से अधिक का सामान जलकर राख हो गया । घटना पर ग्राम प्रधान अमरनाथ का कहना है घटना की जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल को भी दे दी गई है, अग्निकांड में हुए नुकसान की भरपाई के लिये हर सम्भव प्रयास किया जाएगा !
वहीं पीड़ित रामजग तिवारी ने अपने बयान में इस बात का भी जिक्र किया है कि आग किसी व्यक्ति ने लगाई है, जबतक वह उठता तब तक आग लगाने वाला भाग गया !
शोर सुनकर मौके पर आए ग्रामीण जितेन्द्र शर्मा, विनोद शर्मा , मुकेश शर्मा , चंद्रिका शर्मा , वेद प्रकाश शर्मा , व मैकू , महेश ,निक्कू, ग्राम प्रधान सहित आदि ग्रामीण मौजूद हुए
You must be logged in to post a comment.