गोण्डा। स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मालवीय नगर के सरस्वती सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के बैनर तले जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के नाते मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी एवं काउंसलर के रूप में अभिहित अधिकारी विनय कुमार सहाय उपस्थित रहे।
जागरूकता कार्यक्रम का संचालन स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य काली प्रसाद मिश्र ने किया । छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी ने कहा कि संतुलित आहार से मन एवं शरीर दोनों स्वस्थ होता है, शरीर में स्फूर्ति रहती है। सदैव हमें संतुलित एवं सुरक्षित आहार लेना चाहिए उन्होंने भैया बहनों को स्लोगन देते हुए कहा सुरक्षित खाए,ं सही खाएं, बुद्धिमानी से खाए,ं नमक तेल चीनी का प्रयोग कम करें। खाद्य तेल को बार-बार गर्म ना करें सहित विभिन्न सावधानियां खाद्य पदार्थों से संबंधित छात्र छात्राओं को उपलब्ध करायी।
इस दौरान सभी छात्र छात्राएं एवं आचार्य उपस्थित रहे। यह जानकारी प्रचार प्रमुख जितेंद्र हलचल ने दी।
You must be logged in to post a comment.