गोंडा। आज महाविद्यालय के विज्ञान संकाय में गणित विभाग द्वारा ‘एक्सप्लोरिंग द यूनिवर्स’ विषयक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन महाविद्यालय प्रबंध-समिति के उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह एवं सचिव उमेश शाह ने किया। प्राचार्य डॉ. वंदना सारस्वत ने महाविद्यालय में आए हुए सभी अतिथि खगोलवैज्ञानिकों का हृदय से स्वागत किया।
प्रो० शांतनु रस्तोगी, दी.द. उ. गोरखपुर विश्वविद्यालय, हमबल्ट फेलो, जर्मनी ने ब्रह्मांड में दूरियों के मापन पर विज्ञान के छात्रों, अनुसंधानकर्ताओं को विस्तृत जानकारी दी।
अगले व्याख्याता के रूप में भारतीय विज्ञान संस्थान से डॉक्टरेट प्रो० कनक साहा ने ब्रह्मांड की संरचना पर प्रकाश डाला। अनेक विदेशी शोध संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों से संबद्ध प्रोफेसर कनक जी ने अपने लंबे अनुभवों एवं ज्ञान को साझा किया।
कैंब्रिज विश्वविद्यालय में कई वर्ष तक शोध करने वाले और जर्मनी से पी-एच.डी वर्तमान में आपुका, पुणे में प्रोफेसर दुर्गेश त्रिपाठी ने “सूर्य” पर अपने व्याख्यान को केंद्रित किया। उन्होंने लंबे समय तक सूर्य पर शोध किया है। सूर्य-शोधक के रूप में उनकी ख्याति है। उन्होंने अपने व्याख्यान में विस्तार से सूर्य एवं सौरमंडल के विभिन्न रहस्यों को प्रस्तुत किया।
आर्यभट्ट शोध संस्थान, नैनीताल के वैज्ञानिक डॉ० सौरभ ने प्रकाश के विश्लेषण से ब्रह्मांडीय सूचनाओं को निकालने की प्रविधि बताई। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए डॉ० सौरभ ने समझाया कि तारे विभिन्न रंग के क्यों दिखाई पड़ते हैं? तारों की संरचना, उनके बनने की प्रक्रिया आदि पर उन्होंने विस्तार से जानकारी दी।
इस वर्कशॉप की सफलता इस बात में निहित रही कि उपस्थित छात्रों एवं शोधकर्ताओं ने इन वैज्ञानिकों से तरह-तरह के सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासाएँ शांत की।
कार्यशाला के आयोजक डॉ. संजय कुमार पांडे विभागाध्यक्ष, गणित – जो कि स्वयं ब्रह्मांडविज्ञान के अनुसंधानकर्ता हैं, विभिन्न देशी – विदेशी शोध संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों से संबद्ध हैं – ने अभ्यागत अतिथि वैज्ञानिकों के प्रति स्वागत – सम्मान एवं आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर किसान महाविद्यालय बहराइच एवं एमएलके कॉलेज बलरामपुर से आए शोध छात्रों के अतिरिक्त डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. शैलेंद्र नाथ मिश्र, डॉ. मंशाराम वर्मा, डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ. संदीप श्रीवास्तव, डॉ. जयशंकर तिवारी, डॉ चमन कौर, डॉ. पुष्यमित्र मिश्र डॉ. संतोष श्रीवास्तव, डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. सुरेंद्र तिवारी, डॉ. देव नारायण पांडे सहित लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के अनेक शिक्षक उपस्थित रहे !
You must be logged in to post a comment.