आदित्य मणि तिवारी
बभनान (गोण्डा) ! विकास खण्ड छपिया में सूबे के ग्राम ढढोआ मेहनिया के निवासियों के सामने शुद्ध पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। शुद्धपेय जल के नाम पर लगा इंडिया मार्क हैंडपंप खराब होकर कुछ स्थानों पर सिर्फ दिखावा साबित हो रहे।
पूरे गांव में लगभग दर्जनों हैंड पंप लगे हुए है उसमें से मटमैला,दूषित जल निकल रहा है या फिर कुछ नही निकल रहा है,खराब पड़ा हुआ है ,चीनी मिल के पड़ोस में होने के नाते गांव का सत्तर फीसदी नल का पानी दूषित हो चुका है जिससे यहां के लोग सरकारी हैंड पंप से पानी पीने पर मज़बूर है। ऐसी स्थिति में आमजन घरों में लगे छोटे हैंडपंप से पानी पीना पड़ता है।जिससे ग्रामवासियो को तमाम प्रकार की दूषित पानी से होने वाले रोगों का सामना करना पड़ रहा है ,
इसी गाँव के निवासी प्रदीप कुमार चौधरी का कहना है प्राथमिक विद्यालय परिसर में इंडिया मार्क हैंड पंप तो लगा है। करीब एक साल से पंप से पानी नही निकलता है। जल न निकलने के कारण सालो से नल खराब पड़ा हुवा है । इसकी शिकायत ग्राम प्रधान और संबंधित अधिकारी से की गई थी पर कोई सुनवाई नही हुई ,न ही इसकी मरम्मत करवाई गई ।
विक्रम शुक्ला का कहना है दूषित जल ही एईएस जैसी जलजनित बीमारी की जननी है। शासन का सख्त निर्देश भी है शुद्ध पेयजल का व्यवस्था किया जाए। बावजूद गांव में पेयजल की सही व्यवस्था नहीं की गई। जो इंडिया मार्क हैंड पंप लगे है उनमें से अधिकांश खराब पड़े है,
ग्राम प्रधान का कहना है कि गांव की इस समस्या के लिए 2 महीने पहले शिकायत किया गया है।पर कोई कार्यवाही नही हुई ।