बभनान(गोंडा) ! गोण्डा जिले के छपिया ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले बलरामपुर चीनी मिल की यूनिट बभनान चीनी मिल का पेराई सत्र विधि विधान से शुरू हो गया। सुबह10 बजे पंडित अखिलेश शास्त्री एवं डॉ0 अखिलेश्वर शुक्ला द्वारा डोंगे का विधि विधान से शुरू किया गया जो 12 बजे तक चलता रहा बाद में 12 बजकर11 मिनट पर मुख्य महाप्रबंधक अजय कुमार दुबे व भाजपा विधायक प्रभात वर्मा ने बटन दबाकर डोगे में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया।
मुख्य महाप्रबंधक गन्ना पवन कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि इस पेराई सत्र में मिल गेट सहित कुल 77 क्रय केंद्रों से गन्ना खरीद की जाएगी। कुछ क्रय केंद्रों को छोड़ दें तो अधिकांश पर 22 नवंबर से ही तौल शुरू हो गई ।
महाप्रबंधक गन्ना ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि हायल हुई पर्चियां पर गन्ना लेकर किसान मिल पर न आए। हायल हुए सप्लाई टिकटों पर गन्ना तौल नहीं किया जाएगा। इसे समिति में जमा कर दे पुनः पर्ची जारी होने के बाद ही किसान गन्ना लेकर मिल पर आए उन्होंने ताजा व साफ सुथरा गन्ना लाने की भीअपील किया ।
इस मौके पर गन्ना महाप्रबंधक पीके चतुर्वेदी, ब्लाक प्रमुख छपिया बिंद्रा प्रसाद शुक्ला,उप प्रबंधक आरसी राय,बभनान गन्ना समिति चेयरमैन प्रतिनिधि विनोद सिंह, केपी सिंह,भल्लू सिंह,जितेंद्र पांडे, विष्णु सिंह, विवेक तिवारी, सहित तमाम लोग रहे मौजूद रहे ।
You must be logged in to post a comment.