उत्तर प्रदेश खेल गोंडा शिक्षा

क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ, राजेश शर्मा ने किया उदघाटन

Written by

बभनान (गोंडा) ! बिकास खण्ड छपिया के बभनान में आचार्य नरेंद्र देव महाविद्यालय के खेल मैदान बी पी एड ग्राउंड में सोमवार को सफलता कोचिंग सेंटर के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन सफलता कोचिंग के प्रबंधक राजेश वर्मा के द्वारा किया किया गया।

उद्घाटन के दौरान संयोजक विनय वर्मा ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा लोक प्रिय खेल क्रिकेट है।वह इस बात को गंभीरता से लेंगे और वह खेल के उत्थान मे हर संभव कार्य करेंगे। आज के आधुनिक जीवन में खेल के क्षेत्र में भी उज्जवल भविष्य की बहुत संभावनाएं है।

टूर्नामेंट के संयोजक विनय वर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट में दर्जनों टीमों ने भाग लिया है। पहले मैच में महरागौरा की टीम ने पहले खेलकर बीस ओवर में 87 रन का लक्ष्य बाबू जी क्रिकेट क्लब की टीम को दिया जिसके जबाब में बाबू क्रिकेट क्लब ने 88 रन बनाकर जीत हासिल किया जितने वाली टीम के सुजीत तिवारी ने 2 चौक और 1 छक्का मारकर 31रन बनाकर मैन ऑफ दी मैच का खिताब जीता।

About the author

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: