उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

एस आई आरपीएफ ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, रुपयों से भरा पर्स लौटाया उसके मालिक को

गोण्डा ! सोमवार को एएसआई लाल साहब सिंह रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोंडा कार्य सरकार ड्यूटी में रवाना होकर इटियाथोक जा रहा था सुबह समय करीब 9:00 बजे रेलवे स्टेडियम गोंडा के मुख्य द्वार के सामने सड़क पर एक भूरे रंग का पर्स दिखाई दिया जिसे उठा कर देखा तो उसमें दो एटीएम कार्ड स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तथा कुछ अन्य महत्वपूर्ण कागजात एवं रुपए नगद 9050 थे और एक कागज पर टेलीफोन नंबर 05262 2620049 मिला !

फोन पर बात किया तो उधर से एक महिला में अपना नाम मंदिरा सत्संगी बताया तथा उसको पर्स के बारे में बताने पर उक्त पर्स को अपने पति अजय सत्संगी का होना बताया पर्स के मालिक अजय सत्संगी द्वारा मोबाइल मोबाइल नंबर पर बात किया गया तथा पर्स के बारे में अपना होना बताया गया

करीब 18:30 बजे आरपीएफ पोस्ट गोंडा पर अजय सत्संगी उपस्थित हुए आवश्यक जांच पड़ताल कर एवं पूछताछ कर सुपुर्दगी नामा तैयार कर मय नगद रुपए व कागजात को ठीक से सुपुर्द किया गया उक्त व्यक्ति द्वारा आरपीएफ के द्वारा किए गए इस कार्य के प्रति आभार जताते हुए भूरी भूरी प्रशंसा किया गया

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: