बभनान-गौर (गोण्डा) ! जिले में ओवरलोड गन्ना लदी ट्रक का कहर मंगलवार को टूट ही गया। प्रशासन के ओवरलोड ट्रकों को रोकने और उन पर कार्यवाई करने का दिखायापन ने आखिरकार एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
बभनान कस्बे के बभनान हर्रैया मार्ग पर इटवा गांव के पास ट्रक की चपेट में आ जाने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया बभनान कस्बे के बभना निवासी विजय कुमार पुत्र कपिल उम्र 28 वर्ष अपने रिस्तेदार ब्लॉक परसरामपुर के जगदीशपुर गांव जा रहे थे,जाते समय इटवा गांव के पास गन्ने से लदा ट्रक आ रहा था ,अचानक विजय की बाइक ट्रक के चपेट मे आ जाने से ये नीचे गिर गए इनके हाथ और सर में गंभीर चोटे आयी,उसे पी एच सी ले जाया गया ,डॉ ने उसकी स्थित गंभीर बताते हुये जिला अस्पताल रेफर कर दिया ,