मुम्बई। यू ंतो फिल्मी और टीवी की दुनिया में दुराचार के मामले बहुतायत से दिखाई देते हैं परन्तु कुछ ही मामले सामने आ पाते हैं कुछ इसी तरह बलात्कार का यह मामला भी सार्वजनिक हुआ है जिसमें एक जूनियर कलाकार ने अपनी ही सीरियल के एक आट्स्टि से बलात्कार कर डाला, मामला तब सामने आया जब एक्ट्ेस गर्भवती हो गयी और जूनियर आर्टिस्ट ने शादी से इन्कार कर दिया, फिलहाल मामला पुलिस के पास पहुचं चुका है।
मामला कई नामी गिरामी सीरियलों जैसे नच बलिये, कहानी घर घर की सहित देश में निकला होगा चांद जैसे कई सीरियलों में काम कर चुकी एक्ट्ेस से जुडा है। हरियाणा के यमुनानगर में रहने वाले वाले एक जूनियर आर्टिस्ट पर एक्ट्ेस ने रेप का आरोप लगाते हुए बताया है कि सीरियल में ही काम करने के दौरान उसका सम्पर्क विनीत नाम के एक जूनियर आर्टिस्ट से हुआ। बीते 31 अक्टूबर को वह और विनीत यमुनानगर के ही एक होटल में एक साथ रूके थे जहां पर विनीत ने उसे नशीला पदार्थ खिला उसके साथ रेप किया।
गर्भवती होने पर जब उसने विनीत पर शादी करने का दबाव बनाया तो वह सिरे से इन्कार कर गया जिससे एक्ट्ेस ने यमुनानगर थाने में विनीत और उसके परिवार वालों के नाम से मामला दर्ज करा दिया। मामला दर्ज होने के बाद विनीत फरार हो गया। पीडित एक्ट्ेस की बातों पर यकीन किया जाये तो इस बलात्कार मामले मे विनीत के साथ ही उसके परिवार वाले भी बराबर के दोषी हैं जानकारी यह भी मिल रही है कि विनीत जगाधरी में कोई वर्कशाप भी करता है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।