अज़ब ग़ज़ब दिल्ली स्वास्थ्य

आखिर कैसे हो गया एक किडनी का वजन साढे सात किलो, डाक्टरों ने निकाली भारत की सबसे बडी किडनी

Written by Vaarta Desk

दिल्ली। आनुवाशि्ांक बीमारी से पीडित एक अधेड की डाक्टरों ने आपरेशन कर भारत की अब तक की सबसे बडी किडनी निकालने का दावा किया है, जिसका वजन सात किलों चार सौ ग्राम और आकार बत्तीस सेन्टीमीटर गुणे इक्कीस दशमलव आठ सेन्टीमीटर बताया जा रहा है।

भारत की राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित चिकित्सालय सर गंगाराम अस्पताल के डाक्टरों ने विगत दिनों एक 56 वर्षीय व्यक्ति का आपरेशन किया और उसकी एक किडनी निकाली जिसका वजन लगभग साढे सात किलो निकला, डाक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार एन्टीबायोटिक दवाओं के सहारे चल रहा मरीज पिछले माह दर्द और भारी संक्रमण के साथ अस्पताल आया, डाक्टरों द्वारा सीटी स्कैन कराने पर पता चला कि किडनी ने अपने उपर पुटी बना ली है और वह काफी भारी भी हो गयी है। डाक्टरों का कहना था कि आम तौर पर इस तरह के मरीजों का किडनी ट्ान्सप्लान्ट नही किया जाता परन्तु चूकिं यह दर्द और भारी संक्रमण से गुजर रहा था इसलिए आपरेशन का निर्णय लिया गया, हालाकिं अब मरीज को छुटटी दे दी गयी है और वह डायलिसिसिस पर है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: