उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

ईट और मिट्टी के सहारे किया जा रहा मुख्यमंत्री के गड्ढामुक्त सड़क के सपने को पूरा

Written by

बभनान (गोंडा) ! ब्लॉक छपिया के बभनान कस्बे से गौराचौकी को जाने वाली सड़क पूरी तरह से टूट गई है ऐसे में सड़क पर ईंट के टुकड़े व मिट्टी डालकर कोरम पूरा किया किया जा रहा है।

संबंधित विभाग का उम्दा रवैया देखने को मिल रहा है,बभनान से गौराचौकी को जाने वाली सड़क की स्थिति बहुत खराब रही।कई वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत इसका निर्माण कराया गया। निर्माण के समय ही इस सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठते रहे, लेकिन कोई भी इसे गंभीरता से नहीं लिया। कुछ ही दिन बाद यह सड़क टूटने लगी और जगह-जगह गढ्डे बन गए। आज स्थिति यह है कि हर कदम पर सड़क टूट चुकी है, जबकि निर्माण के पांच वर्ष तक इस सड़क की वैधता रहती है।

About the author

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: