उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

जिले स्तर की भाषण प्रतियोगिता जीत कर लौटे ओम और आदित्य

Written by

बभनान (गोंडा) ! जनपद के जी जी आई सी में परिवहन विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में ए एन डी के पी जी कालेज के छात्र ओम शुक्ला प्रथम और हकीकुल्लाह चौधरी घारीघाट गोंडा के छात्र आदित्य कुमार मौर्य ने दूसरा स्थान प्राप्त करके जिले का नाम रोशन किया।

इससे पहले 28 नवंबर को उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग द्वारा जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में ओम शुक्ल ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करके 21 हजार और आदित्य मौर्य ने 11 हजार रुपये नगद पुरस्कार प्राप्त किया ।

प्रधानाचार्य डॉ धर्मेंद्र शुक्ल ने छात्र ओम और आदित्य का उत्साहवर्धन और स्वागत किया।

About the author

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: