बभनान (गोंडा) ! ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने नगर पंचायत बभनान में आज फिर पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।
बभनान कस्बे के नगर पंचायत के कार्यों का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने आज फिर जायजा लिया व स्वच्छता का जायजा लेते हुये गन्दगी को देख कर्मचारियों को फटकार भी लगाई ,और हालत में सुदर लाने और लापरवाही न बरतने का दिया आदेश ।
वहीं दूसरी तरफ बभनान वार्ड नं 10 बागेस्वर नाथ में कन्या विद्यालय में भी औचक निरीक्षण किया और बच्चों पूछ ताछ भी की और खामियों को दुरुस्त करने को कहा पाठशाला की क्लास भी लगाई और बच्चों को पढ़ाया भी ।