बांग्लादेश/भारत। मृत्यूदंड की सजा पाये एक कुख्यात बांग्लादेशी आतंकी के भारत में घुसने की आशंका जताई जा रही है जिसकी सूचना बांग्लादेश ने भारत को दे दी है जिस पर भारतीय सीमा सैन्य बल सतर्क हो गये है और अपनी बल ने रेड अलर्ट जारी करते हुए निगरानी सख्त कर दी है।
भारत के पडोसी देश बांग्लादेश में सक्रिय आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश के कुख्यात आतंकी सानोयर अली के भारत मे घुस आने की आशंका जताई जा रही है सानोयर को वहां की एक अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है परन्तु वहां की पुलिस उस ेअब तक गिरफतार नहीं कर पायी है, बांग्लादेश की पुलिस की माने तो सानोयर का कही कोई सुराग नहीं मिल रहा है जिससे इस आंशका को बल मिल रहा है कि वह भारत में घुसपैठ करने में कामयाब हो चुका है। बांग्लादेश सुरक्षा बलों ने इसकी आशंका जताते हुए भारतीय सुरक्षा बलों को इसके लिए सतर्क कर दिया है।
जानकारी मिलते ही सीमा सुरक्षा बल ने बांग्लादेश से सटी मालदा की सीमा और उसके आस पास के क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी करते हुए छानबीन तेज कर दी हैं। मिल रही जानकारी पर यकीन किया जाये तो बांग्लादेश के चम्पाइनवाबगंज जिले के तीन आतंकियों को वहां की जिला अदालत ने मुत्यूदंड की सजा सुनाई है जिनमें से एक आतंकी सानोयर अली अभी तक फरार चल रहा है, पुलिस के लाख प्रयासों के बाद भी वह सानोयर का पता लगाने में वह अभी तक नाकाम साबित हुयी है।