बहराइच । लायंस क्लब अभिनव का प्रथम पदस्थापना समारोह शहर के बंधन गेस्ट हाउस में शुक्रवार को डिस्ट्रिक गवर्नर डॉ0 मनोज रुहेला के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। समारोह में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पीड़ित मानव की सेवा की शपथ लेते हुए अपना पदभार ग्रहण किया।
रात लगभग 8 बजे से शुरु हुए समारोह में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन मनोज रुहेला ने कहा कि दीन दुखियों पीड़ित मानव की सेवा ही सच्ची सेवा है। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब इंटरनेशनल वर्ल्ड की बडी़ सेवा संस्था है।
इस अवसर पर तारा महिला इंटर कालेज तथा महिला महाविद्यालय में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लायंस क्लब बहराइच अभिनव द्वारा लगाई गई।मशीन का लोकार्पण वायस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रथम लायन कमलशेखर की मौजूदगी में किया गया।
आज ही वृद्धाश्रम में एक इलेक्ट्रिक गीज़र का लोकार्पण मंडलाधीश लायन मनोज रुहेला जी द्वारा किया गया।
इसके अतिरिक्त शहर के ग्रामीण क्षेत्र स्तिथ वृद्धाश्रम में मौजूद महिला व पुरुष संवासियों को नए वस्त्र प्रदान किये गए। उन्होंने कहा कि हमारा क्लब लगातार 100 वर्षों से सेवा कार्य करता आ रहा है।पड़ोसी राष्ट्र नेपाल जैसे देश में लायंस क्लब 1250 शाखायें लोगों के बीच अपने अनमोल बचनों एवम कार्यो से स्थापित हो सेवा कार्य कर रही है, उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे पीडि़त मानव की सेवा करने वाली इस संस्थान से जुड़कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करें।जन सेवा के लिए तत्पर रहना, समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझना और यथा संभव योगदान देना। कुछ लोगों के समूह ये कार्य बखूबी कर रहे हैं। इन्हीं में शामिल हैं लायन्स क्लब की विभिन्न शाखाएं। ये शाखाएं हर क्षेत्र में बिना किसी स्वार्थ के कार्य कर रही हैं। कोई गरीब, अनाथ बच्चों को शिक्षित करने का पुनीत कार्य कर रहा है तो कोई रक्तदान करवाकर मरीजों की जिंदगी बचा रहा है। बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं के हितार्थ काम करती हैं। लायन्स क्लब विश्व का सबसे बड़ा सेवाभावी संगठन है । हमे इसकी इकाई होने पर गर्व है।
उन्होंने कहा कि बहुजनपदीय डिस्ट्रिक्ट गवर्नर होने के नाते मुझे अनेकों जनपदों में जाने का अवसर मिला । लायन्स क्लब डिस्ट्रिक्ट 321-B1 सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।यहां के लायन साथियों के साथ अनेकों महत्वपूर्ण सेवा कार्य कर रहे हैं।
यह उदगार लायन्स क्लब अभिनव के प्रथम शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अथिति लखनऊ से शामिल होने आए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन मनोज रुहेला ने व्यक्त किए । वे यहां आज प्रथम डिस्ट्रिक्ट अधिष्ठापन समारोह 2019-20 बहराइच के आयोजन अवसर पर शहर के बन्धन गेस्ट हाउस के भव्य सभागृह में बोल रहे थे ।
लायंस क्लब अभिनव डिस्ट्रिक्ट प्रथम के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन आशीष अग्रवाल सचिव लायन अजय चौरसिया एवं कोषाध्यक्ष लायन राकेश मदेशिया तथा पूरी टीम को वायस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय डॉ0 जगदीश अग्रवाल एवम लायन बी0 एन0 चौधरी ने नए सदस्यों को दीक्षित कर अपने कर्तव्य निभाने की शपथ दिलाई।इस अवसर पर लायन संजय अवस्थी, लायन आकाश जायसवाल, लायन राजेश रस्तोगी, लायन विवेक सोनी सहित अन्य सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।आयोजन के इंस्टालेशन चेयरपर्सन लायन लायन कुलदीप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में लखनऊ ,बलरामपुर,बाराबंकी,गोण्डा से पधारे लायन्स साथियों की मौजूदगी में इंटरनेशनल द्वारा प्रदत्त लायन पिन को मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया। यहां पूर्व गवर्नर लायन गौरव गुरुनाम व एम0 सी0 एच0 आर0 लायन विशाल सिन्हा, की गरिमामयी मौजूदगी में हुए सफल आयोजन के लिए मनोज चौरसिया, नीरज खन्ना, अतुल गुप्ता, लायन सरदार कुलदीप सिंह, राज शेखर सिंह, अस्वनी साहनी को पिन लगाकर सम्मानित किया गया।
स्वीकृत उदबोधन में लायन डॉ0 मनोज रुहेला ने कहा कि आप सभी के सहयोग से लायन्स क्लब सेवा के क्षेत्र में सामाजिक गतिविधियों के साथ ही पीड़ित मानव सेवा के ठोस कार्य और गतिशीलता से किये जायेंगे। मुख्य अतिथि लायन्स इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन मनोज रुहेला ने लायन्स के साथ ही।हमारे लोग संगठन विकास के माध्यम से क्लब को ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे । शहरवासियों का सहयोग सदैव रहा है।लायंस क्लब अभिनव सेवा के माध्यम से सबसे आगे आकर जरूरत मन्द लोगों को सहयोग प्रदान कर रहा है । हमारा शहर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।सभी लायंस साथी मिलजुलकर चलेंगे तो सेवा की मंजिल प्राप्त होगी।वहीँ लायंस क्लब के वायस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रथम कमल शेखर गुप्ता ने प्रथम अधिष्ठापन अवसर पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया ।
You must be logged in to post a comment.